मां के भवन में मां के भवन में मां के भवन में
आज तो...
पहली बधाई देने गणपति जी आए गणपति जी आए संग
रिद्धि सिद्धि लाए, रिद्धि सिद्धि का कंगना बाजे मां के भवन में
आज तो...
दूजी बधाई देने भोले जी आए भोले जी आए संग
गौराजी को लाए, गौरा जी की पायल बाजे मां के भवन में
आज तो...
तीजी बधाई देने राम जी आए राम जी आए संग
सीताजी को लाए, सीताजी की पायल बाजे मां के भवन में
आज तो...
चौथी बधाई देने कान्हा जी आए कान्हा जी आए संग
राधाजी को लाए, राधाजी की पायल बाजे मां के भवन में
कान्हा जी की बंसी बाजे मां के भवन में
No comments:
Post a Comment