Tuesday, May 21, 2019

Kishori Chali Aave - Lyrics

YouTube
किशोरी चली आवें हाय धीरे धीरे 
राधा जी चली आवें हाय हौले हौले 
हाय हौले हौले हाय धीरे धीरे 

महलों से उतरी सखियों से बोली
तनिक सकुचावें हाय धीरे धीरे
किशोरी चली आवें...
आँखों में कजरा बालों में गजरा
तनिक शर्मावें हाय धीरे धीरे
किशोरी चली आवें...
हाथों में कंगना पांव पैजनिया
पायल छनकामें हाय धीरे धीरे
किशोरी चली आवें...
पानी में अपना रूप निहारे
कमर लचकावें हाय धीरे धीरे
किशोरी चली आवें....

Aana Pawan Kumar - Lyrics

YouTube

आना पवन कुमार हमारे आई कीर्तन में

आप भी आना संग रामजी को लाना
लाना जनक कुमारी हमारे घर कीर्तन में
आना पवन कुमार...

लक्ष्मण जी को लाना संग भारत जी को लाना 
लाना सब परिवार हमारे संग कीर्तन में
आना पवन कुमार...

कान्हा जी को लाना संग राधा जी को लाना 
लाना सब परिवार हमारे हरी कीर्तन में
आना पवन कुमार...

शिव जी को लाना  संग में गौरा जी को लाना 
डमरू नाथ बजाना हमारे हरी कीर्तन में
करना बेड़ा पार...

सुमति को लाना कुमति हटाना
करना बेड़ा पार हमारे हरी कीर्तन में

भक्त जनों पर किरपा करके
सुनलो नाथ पुकार हमारे हरी कीर्तन में 
आना पवन कुमार...

विष्णु जी को लाना संग लक्ष्मी जी को लाना 
करना बेड़ा पार हमारे घर कीर्तन में
आना पवन कुमार...


Sunday, May 19, 2019

Keh Dena Banshi Wale Se - Lyrics

shree krishn bhajan
YouTube

कह देना बंशी वाले से 
तेरा यार सुदामा आया है 

ना हाथी हैं ना घोडा है
वो पैदल पैदल आया है
कह देना...
ना धोती है ना कुरता है
वो मार लंगोटा आया है
कह देना...
ना पैसा है ना ढेला है
चावल की पोटरिया लाया है
कह देना
ना जूते हैं ना चप्पल हैं
वो नंगे पैरों आया है
कह देना
ना बीवी है ना बच्चे हैं
वो लठिया टेकता आया है
कह देना

Saturday, May 18, 2019

Hari Har Ek Hain Dono - Lyrics

bhagwan bhakti
YouTube
हरी हर एक है दोनों 
न ये कम है न वो कम है 

वो रहते हैं हिमालय में
वो रहते है क्षीरसागर में
दोनों रहते ससुर घर है
न वो कम है न वो कम है
हरी हर एक है दोनों ...
जटा में इनके गंगा है
चरण में उनके बहती है
दोनों ही पाप नाशक है
न ये कम है न वो कम है
हरी हर एक है दोनों ...
गले में नाग इनके है
वो शेषशय्या पे सोते हैं
दोनों नागों से खेलत हैं
न ये कम है न वो कम है
हरी हर एक है दोनों ...
लगाते ये वभुती हैं
वो चन्दन लेप लगाते हैं
दोनों ही मस्त रहते हैं
न ये कम है न वो कम है
हरी हर एक है दोनों ...
ये पीते भंग का प्याला
वो पीते प्रेम का प्याला
दोनों ही नशे में रहते हैं
न ये कम है न वो कम है
हरी हर एक है दोनों ...
इन्हें कहते उभापति हैं
उन्हें कहते रमापति हैं
दोनों नारी के वश में हैं
न ये कम हैं न वो कम है
हरी हर एक है दोनों ...

Friday, May 17, 2019

Banni Teri Jodi Amar Rahe - Lyrics

banni teri jodi amar rahe
YouTube

तेरी मांग सिंदूर से भरी रहे 
बन्नी तेरी जोड़ी अमर रहे 

बाबा की ख़ुशी का क्या कहना
ताऊ की ख़ुशी का क्या कहना
बन्नी पे न्योछावर होते है
दादी ने आशीर्वाद दिए
ताई ने आशीर्वाद दिए
ये सुन्दर जोड़ी अमर रहे
तेरी मांग सिंदूर से...
चाचा की ख़ुशी का क्या कहना
पापा की ख़ुशी का क्या कहना
बन्नी पे न्योछावर होते है
चाची  ने आशीर्वाद दिए
मम्मी ने आशीर्वाद दिए
ये सुन्दर जोड़ी अमर रहे
तेरी मांग सिंदूर से...
भैया की ख़ुशी का क्या कहना
जीजा की ख़ुशी का क्या कहना
बन्नी पे न्योछावर होते है
बहना ने आशीर्वाद दिए
भाभी ने आशीर्वाद दिए
ये सुन्दर जोड़ी अमर रहे
तेरी मांग सिंदूर से...
मामा की ख़ुशी का क्या कहना
फूफा की ख़ुशी का क्या कहना
मौसा की ख़ुशी का क्या कहना
बन्नी पे न्योछावर होते है
मामी ने आशीर्वाद दिए
बुआ ने आशीर्वाद दिए
मौसी ने आशीर्वाद दिए
ये सुन्दर जोड़ी अमर रहे
तेरी मांग सिंदूर से...

Wednesday, May 15, 2019

Ab Prahalad Kahe Mata Se - Lyrics

prahalad bhakti bhajan
YouTube


अब प्रहलाद कहे माता से पिता ने राम नहीं जाने...

ऊंचे ऊंचे पर्वत हम चढ़वाएं वहां से गिरवाए
ऐसी किरपा भयी राम की फूल नीचे पाए
अब प्रहलाद कहे...
लोहे के खंभ गरम करवाए उनसे लिपटाए
ऐसी किरपा भई राम की शीतल बन आए
अब प्रहलाद कहे...
विष के प्याले पिता ले आए हमको पिलवाए
ऐसी किरपा भई राम की अमृत बन आए
अब प्रहलाद कहे...
ले प्रहलाद होलिका चाली चिता में चिनवाए
ऐसी किरपा भई राम की चीर उडे पाए
अब प्रहलाद कहे...

Tuesday, May 14, 2019

Mohe Lene Tu Hi Ayio - Lyrics

ekadashi bhajan
YouTube

तू ही अयिओ नंदलाल मोहे लेने तू ही अयो 2

सावन न अयियो भादों न अयिओ 2
आयियो कार्तिक मास 
मोहे लेने तू ही अयियाे
तू ही अयिओ नंदलाल...
पूनम न अयियों अमावस न आयीयो 2
आयीयो एकादशी की रात 
मोहे लेने तू ही अयियाे
तू ही अयिओ नंदलाल ...
सुबह न आयियों शाम न अयीयों 2
आयियाे भोर प्रभात 
मोहे लेने तू ही अयियाे
तू ही अयिओ नंदलाल ...
जब श्याम प्राण मेरे तन से निकलें 2
दर्शन दी यो आप 
मोहे लेने तू ही अयियाे
तू ही अयिओ नंदलाल ...
दूध न लई ओ दही न लैयो 2
लयियो गंगाजल साथ 
मोहे लेने तू ही अयियाे
तू ही अयिओ नंदलाल ...
राधा न लईयो रुक्मिणी न लायियो 2
लाइयो तुलसा साथ
मोहे लेने तू ही अयियाे
तू ही अयिओ नंदलाल ...
जब श्याम मेरा डाला सजेगा 2
कांधा दियो आप 
मोहे लेने तू ही अयियाे
तू ही अयिओ नंदलाल ...