Friday, May 17, 2019

Banni Teri Jodi Amar Rahe - Lyrics

banni teri jodi amar rahe
YouTube

तेरी मांग सिंदूर से भरी रहे 
बन्नी तेरी जोड़ी अमर रहे 

बाबा की ख़ुशी का क्या कहना
ताऊ की ख़ुशी का क्या कहना
बन्नी पे न्योछावर होते है
दादी ने आशीर्वाद दिए
ताई ने आशीर्वाद दिए
ये सुन्दर जोड़ी अमर रहे
तेरी मांग सिंदूर से...
चाचा की ख़ुशी का क्या कहना
पापा की ख़ुशी का क्या कहना
बन्नी पे न्योछावर होते है
चाची  ने आशीर्वाद दिए
मम्मी ने आशीर्वाद दिए
ये सुन्दर जोड़ी अमर रहे
तेरी मांग सिंदूर से...
भैया की ख़ुशी का क्या कहना
जीजा की ख़ुशी का क्या कहना
बन्नी पे न्योछावर होते है
बहना ने आशीर्वाद दिए
भाभी ने आशीर्वाद दिए
ये सुन्दर जोड़ी अमर रहे
तेरी मांग सिंदूर से...
मामा की ख़ुशी का क्या कहना
फूफा की ख़ुशी का क्या कहना
मौसा की ख़ुशी का क्या कहना
बन्नी पे न्योछावर होते है
मामी ने आशीर्वाद दिए
बुआ ने आशीर्वाद दिए
मौसी ने आशीर्वाद दिए
ये सुन्दर जोड़ी अमर रहे
तेरी मांग सिंदूर से...

No comments:

Post a Comment