Sunday, May 26, 2019

Ab Theher Jaa Kanhaiya - Lyrics

ab theher ja kanhaiya
YouTube
मैं भी श्याम तेरे संग चलूंगी 
थाम ले मोरी बैंया

ऐसी ला दे गुलाबी चुनरिया
माथे बिंदिया लगा दे सांवरिया
गल बैजंती माला सोहे बलदाऊ के भैया
अब ठहर जा कन्हैया
मैं भी श्याम तेरे...
ऐसे पायल पहना दे मेरे पांव में
चौंक जाएँ सहेली सारे गाँव में
मैं अलबेली चाल चलूंगी देखे सारे दुनिया
अब ठहर जा कन्हैया
मैं भी श्याम तेरे...
जब हम बैठेंगे जमुना किनारे
भेद खोलेंगे दिल के सारे
छम - छम छम - छम रास रचाएं बलदाऊ के भैया
अब ठहर जा कन्हैया
मैं भी श्याम तेरे...

No comments:

Post a Comment