Saturday, May 11, 2019

Bhairo Baba Ko Manane - Lyrics

bhairo baba bhajan
YouTube
भैरो बाबा को मनाने हम भी आये है 
हम भी आये है भक्तों हम भी आये हैं 

दूर दूर से दर पे आये बाबा तेरे सवाली
झूम झूम के नाच रहे हैं बजा बजा के ताली
शीश श्रद्धा से झुकाने हम भी आये है
हम भी आये है भक्तों हम भी आये हैं 
भैरो बाबा को मनाने...
पांव में घुँघरू हाथ में डमरू मुखड़ा भोला भाला
नाच रहा तीतारी भैरों जग को नचाने वाला
आज नाचने गाने हम भी आये है
हम भी आये है भक्तों हम भी आये हैं 
भैरो बाबा को मनाने...
भैरों बाबा हम भक्तों पे कृपा दृष्टि करदो
तेरे ही गुण गाये हरदम भक्तो को ऐसा वर दो
वर मुक्ति का पाने हम भी आये है
हम भी आये है भक्तों हम भी आये हैं 
भैरो बाबा को मनाने...

No comments:

Post a Comment