Tuesday, May 21, 2019

Kishori Chali Aave - Lyrics

YouTube
किशोरी चली आवें हाय धीरे धीरे 
राधा जी चली आवें हाय हौले हौले 
हाय हौले हौले हाय धीरे धीरे 

महलों से उतरी सखियों से बोली
तनिक सकुचावें हाय धीरे धीरे
किशोरी चली आवें...
आँखों में कजरा बालों में गजरा
तनिक शर्मावें हाय धीरे धीरे
किशोरी चली आवें...
हाथों में कंगना पांव पैजनिया
पायल छनकामें हाय धीरे धीरे
किशोरी चली आवें...
पानी में अपना रूप निहारे
कमर लचकावें हाय धीरे धीरे
किशोरी चली आवें....

1 comment: