Wednesday, May 1, 2019

Rama Rama Rat'te Rat'te - Lyrics

Ram bhajan
YouTube




रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया 
रघुकुल नंदन कब आओगे भिलनी की डगरिया 

मैं शबरी भिलनी की जाई
भजन भाव नहीं जानू रे
राम तुम्हारे दर्शन हित
मन में जीवन पालूँ रे
चरण कमल से निर्मल करदो
दासी की झोपड़िया
रामा रामा रटते रटते...
रोज़ सवेरे वन में जाकर
रास्ता साफ़ मैं करती हूँ
अपने प्रभु की खातिर वन से
चुन चुन फल में लाती हूँ
मीठे मीठे बेरों से भर
लायी रे छबरिया
रामा रामा रटते रटते...
सुन्दर श्याम सलोनी सूरत
नैना बीच बसाउंगी
पर पंकज धर मस्तक में मैं
चरणों शीश झुकाउंगी
प्रभु जी मुझको भूल गये
लो दासी की चुनरिया
रामा रामा रटते रटते...

8 comments: