Tuesday, April 30, 2019

Zara Itna Bata De Kanha - Lyrics

krishn bhajan
YouTube


ज़रा इतना बता दे कान्हा तेरा रंग कला क्यूँ
कला हो कर भी जग से निराला क्यूँ 

मैंने काली रात में जनम लिया
और काली गाय का दूध पिया
गाय का रंग काला इस लिए काला हूँ
ज़रा इतना बता दे कान्हा...
मैंने काले नाग को  मार दिया
और काले नाग पे नाच किया
नागों का रंग काला इसलिए काला हूँ
ज़रा इतना बता दे कान्हा...
मुझे सखिया रोज़ बुलाती है
और माखन मिश्री खिलाती हैं
सखियों का मन काला इसलिए काला हूँ
ज़रा इतना बता दे कान्हा...
राधा नैनो में कजरा लगाती है
और पलको पे मुझको बिठाती है
काजल का रंग काला इसलिए काला हूँ
ज़रा इतना बता दे कान्हा...

No comments:

Post a Comment