Friday, April 19, 2019

Zara Banshi Baja Do Manmohan - Lyrics

YouTube
ज़रा बंशी बजा दो मनमोहन 
मैं आरती करने आई हूँ                x2
मैं आरती करने आई हूँ 
मैं आरती करने आई हूँ

मेरे हाथ में गंगाजल लोटा है
मैं तुम्हे नहलाने आई हूँ
ज़रा जल्दी नहालो मनमोहन
मैं आरती करने आई हूँ
ज़रा बंशी बजा दो...
मेरे हाथ में वस्त्र की थाली है
मैं पीताम्बर पहनाने आई हूँ
ज़रा बंशी बजा दो...
मेरे हाथ में तिलक कटोरी है
मैं चन्दन लगाने आई हूँ
ज़रा बंशी बजा दो...
मेरे हाथ में फूलों की माला है
मैं तुम्हे पहनाने आई हूँ
ज़रा जल्दी पहन लो मनमोहन
मैं माला पहनाने आई हूँ
ज़रा बंशी बजा दो...
मेरे हाथ में धूप और दीपक हैं
मैं ज्योत जलने आई हूँ
ज़रा बंशी बजा दो...
मेरे हाथ में माखन मिश्री है
मैं भोग लगाने आई हूँ ......मैं तुम्हे खिलने आई हूँ
ज़रा भोग लगादो मनमोहन
मैं तुम्हे खिलने आई हूँ
ज़रा बंशी बजा दो...

No comments:

Post a Comment