Tuesday, April 16, 2019

Hare Ram Hare Rama - Lyrics

japte the hanumana
YouTube
हरे राम हरे रामा जपते थे हनुमाना 
इस मंत्र की महिमा को सारे जग ने जाना  x2

इस मंत्र की महिमा को केवट ने जाना है
श्री राम वहाँ आये पार कराया है
हरे राम हरे रामा...
इस मंत्र की महिमा को बिलनी ने जाना है
श्री राम वहाँ आये कितना सम्मान दिया
हरे राम हरे रामा...
इस मंत्र की महिमा को हनुमत ने जाना है
भव पार कराया है सीता का पता लगाया है
हरे राम हरे रामा...
इस मंत्र की महिमा को श्री राम ने जाना है
रावण को मार दिया सीता को ले आये
हरे राम हरे रामा...

1 comment: