Saturday, April 27, 2019

Ram Naam Ki Naiya Lekar - Lyrics

YouTube
राम नाम की नैया लेकर सद्गुरु करें पुकार 
आजा मेरी नैया में ले चलूँ भव से पार               x2

जिस नैया में जो कोई चढ़ जायेगा
जनम जनम के पाप सभी धुल जायेगा
कटे चौरासी के बंधन न पड़े यम की मार
आजा मेरी नैया में ले चलूँ भव से पार
राम नाम की नैया लेकर...
पाप गठरिया सिर पे धरी कैसे आऊँ मैं
अपने ही अवगुणों पे अब शरमाऊँ मैं
तुम्हरी नैया साची सद्गुरु मेरे पाप हज़ार
आजा मेरी नैया में ले चलूँ भव से पार
राम नाम की नैया लेकर...
जीवन अपना सौंप दे मेरे हाथों में
सांस सांस को जोड़ो मेरी साँसों में
पाप पुन्य का बनकर आया मैं तेरा ठेकेदार
आजा मेरी नैया में ले चलूँ भव से पार
राम नाम की नैया लेकर...
कर कृपा सद्गुरु ने चुनरिया रंग डाली
जनम जनम की मैली चादर धो डाली
दाग पड़ी थी मेरी चुनरिया कर दई लालम लाल
आजा मेरी नैया में ले चलूँ भव से पार
राम नाम की नैया लेकर...

No comments:

Post a Comment