YouTube |
उसको हर दम आनंद ही आनंद है x2
निंदा चुगली न जिसको सुहाए
बुरी संगत की रंगत न भाये
सतसंगत ही जिसको पसंद है
जिसको हर दम आनंद ही आनंद है
सद्गुरु प्यारे से...
झूठी दुनिया से करले किनारा
लेले सच्चे गुरु का सहारा
जैसे उसकी रजा में रजामंद है
जिसको हर दम आनंद ही आनंद है
सद्गुरु प्यारे से...
जिसकी बोली में कोयल जैसी कूक है
जिसकी करनी में फूलों जैसी महक है
प्रेम नरमी उसी की सुगंध है
जिसको हर दम आनंद ही आनंद है
सद्गुरु प्यारे से...
दीन दुखिओं का दिल न दुखाओ
बनके सेवक भला सबका चाहो
जिसके मन में घमंड न पाखंड है
जिसको हर दम आनंद ही आनंद है
सद्गुरु प्यारे से...
No comments:
Post a Comment