Friday, April 5, 2019

Aa Gayi Aa Gayi Aaj Maiya Meri - Lyrics

suhag geet bhajan aa gyi
YouTube
आ गयी आ गयी आज मैया मेरी 
आज मन की ख़ुशी बढ़ गयी है मेरी   ..x2

मेरी मैया मुझे एक वरदान दो
मेरी दाती मुझे एक वरदान दो
मेरे माथे की बिंदिया अमर कर दो
मेरा सिंदूर भी तुम करना अमर
आ गयी आ गयी...

मेरी मैया मझे दूजा वरदान दो          x2
मेरे हाथों की चूड़ियाँ अमर कर दो
मेरी मेहन्दी भी तुम करना अमर
आ गयी आ गयी...

मेरी मैया मुझे तीजा वरदान दो        x2
मेरे पैरों के बिछुए अमर कर दो
मेरा महावर भी तुम करना अमर
आ गयी आ गयी...

मेरी मैया मुझे चौथा वरदान दो        x2
मेरे अंगों की साड़ी अमर कर दो
मेरी सुहाग चुनर तुम करना अमर
आ गयी आ गयी...

मेरी मैया मुझे पांचवां वरदान दो     x2
मेरा जीवन साथी अमर कर दो
संग में लालन को मेरे करना अमर
आ गयी आ गयी...

No comments:

Post a Comment