Tuesday, April 23, 2019

Meri Bhar Do Jholi Sherawali - Lyrics

meri bhar do jholi sherawali
YouTube
अम्बे कहा जाये जगदम्बे कहा जाये
बोल प्यारी मैया तुझसे क्या कहा जाये   x2

मेरी नैया भंवर में पड़ी है 
मैया कोई खेवैया नही है 
भव पार करो ...भव पार करो 
शेरावाली ज्योतावाली लाटा वाली 
अम्बे कहा जाये...
तूने लाखों की बिगड़ी बनाई 
मैया मेरी क्यों देर लगाई 
मेरी पल में सुनो ... मेरी पल में सुनो 
शेरावाली ज्योतावाली लाटा वाली 
अम्बे कहा जाये...
तेरे मंदिर को झाड़ा करूँगा 
मैया तेरी पुजारन बनूंगी 
मेरी भर दो झोली .... मेरी भर दो झोली 
शेरावाली ज्योतावाली लाटा वाली 
अम्बे कहा जाये...

No comments:

Post a Comment