YouTube |
राम मेरे घर कब आओगे
इस कुटिया में रघुनाथ
चरण कब अपने लाओगे
मैंने चाख - चाख फल राखे
सो नरमी ते मद मांगे
इस दीन दुखी मति हीन
भीलनी को कब अपनाओगे
भीलनी कर रही...
गोपाल कहें युही उचर के
सब जीव जंतु जग उबर के
अब ध्यान धरो रघुबर के
तुम्हे बैकुंठ पठाओगे
भीलनी कर रही...
No comments:
Post a Comment