Sunday, May 12, 2019

Mere Bhole Baba Aao - Lyrics

somvar bhajan
YouTube
मेरे भोले बाबा आओ ( मेरे डमरू वाले आओ ) मेरे मकान में 
तेरा डम डम डमरू बाजे सारे जहान में 

बाबा तुम्हारे वास्ते मैं गंगा जल लायी
तुम प्रेम से नहालो मेरे मकान में
मेरे भोले बाबा आओ...
बाबा तुम्हारे वास्ते मैं फलाहार लायी
तुम प्रेम से भोग लगाओ मेरे मकान में
मेरे भोले बाबा आओ...
बाबा तुम्हारे वास्ते मैं पुष्पहार लायी
तुम प्रेम से हार पहनो मेरे मकान में
मेरे भोले बाबा आओ...
बाबा तुम्हारे वास्ते मैं बागाम्बर लायी
बागाम्बर प्रेम से पहनो मेरे मकान में
मेरे भोले बाबा आओ...
बाबा तुम्हारे वास्ते मैं धूपदीप लायी
तुम आकर दरश दिखाओ मेरे मकान में
मेरे भोले बाबा आओ...

No comments:

Post a Comment