YouTube |
जब आँख खुली तो चले गए
हम जानी आये मिले कृष्णा
जब आँख खुली तो चले गए
सर मोर मुकुट कानन कुंडल
गले में बैजंती माल पड़ी
जब मैं उनको ना पकड़ सकी
वो छवि दिखला कर चले गए
सपने में आये...
सोती थी पलंग पर मैं सजनी
जब आये निकट मुरली वाले
मुरली की धुन सुन जाग पड़ी
वो मुरली बजा कर चले गए
सपने में आये...
रो - रो कर राधा कहती है
सपने में मोहन क्यों आये
जब प्यार था उनको राधा से
वो ब्रज को छोड़ कर क्यों चले गए
सपने में आये...
No comments:
Post a Comment