Monday, May 27, 2019

Sapne Mein Aaye Muralidhar - Lyrics

krishn bhajan
YouTube
सपने में आये मुरलीधर 
जब आँख खुली तो चले गए 
हम जानी आये मिले कृष्णा 
जब आँख खुली तो चले गए 

सर मोर मुकुट कानन कुंडल
गले में बैजंती माल पड़ी
जब मैं उनको ना पकड़ सकी
वो छवि दिखला कर चले गए
सपने में आये...
सोती थी पलंग पर मैं सजनी
जब आये निकट मुरली वाले
मुरली की धुन सुन जाग पड़ी
वो मुरली बजा कर चले गए
सपने में आये...
रो - रो कर राधा कहती है
सपने में मोहन क्यों आये
जब प्यार था उनको राधा से
वो ब्रज को छोड़ कर क्यों चले गए
सपने में आये...

No comments:

Post a Comment