Saturday, May 25, 2019

Loot Lio Re - Lyrics

bhajan
YouTube
लूट लिओ लूट लिओ लूट लिओ रे 
इन भक्तों ने भगवान लूट लिओ रे 

मैया यशोदा ने तन मन लुटाये के
ब्रज गोपिओं ने माखन खिलाये के
कच्ची छाछ पे मोहन नचाये लिओ रे
इन भक्तों ने भगवान लूट लिओ रे
लूट लिओ लूट लिओ...
कुब्जा ने माथे पे चन्दन लगाये के
राधा ने चितवन का जादू चलाये के
गिरधर से नेहा लगाये लिओ रे
इन भक्तों ने भगवान लूट लिओ रे
लूट लिओ लूट लिओ...
केवट ने हरी को नाव में बिठा के
शबरी ने झूठे मूठे बेर खिलाये के
प्रेम तराजू में तोल लिओ रे
इन भक्तों ने भगवान लूट लिओ रे
 लूट लिओ लूट लिओ...
द्रौपद ने करुणा की टेर लगाये के
कर्मा ने प्रभु को खिचड़ी खिलाये के
प्रेम से अपने रिझाये लिओ रे
इन भक्तों ने भगवान लूट लिओ रे
लूट लिओ लूट लिओ...

No comments:

Post a Comment