YouTube |
दिल के अरमां सँवरने लगे हैं
अब किसी की जरूरत नहीं है
दिन भी अच्छे गुजरने लगे हैं
मैंने देखा नहीं उसको अब तक
उसकी सूरत दिल में बसी है
नाम सुनते ही दिल का सुकून है
नैनों में सिमटने लगे हैं
दिल दिया मैंने उस सांवरे को ...
उसकी मुस्कान है ऐसी जालिम
मैंने दुनिया से ऐसा सुना है
अब तो जीना है उसकी ही होके
हम दीवाने से होने लगे है
दिल दिया मैंने उस सांवरे को...
जादूगर ऐसा दिल को चुरा ले
दिल किया मैंने उसके हवाले
भक्तों को बांटता है खजाने
झोलियाँ हम भी भरने लगे हैं
दिल दिया मैंने उस सांवरे को ...
No comments:
Post a Comment