Wednesday, May 8, 2019

Dil Diya Maine Us Sawre Ko - Lyrics

dil diya mene us sawre ko
YouTube
दिल दिया मैंने उस सांवरे को 
दिल के अरमां सँवरने लगे हैं 
अब किसी की जरूरत नहीं है 
दिन भी अच्छे गुजरने लगे हैं 

मैंने देखा नहीं उसको अब तक
उसकी सूरत दिल में बसी है
नाम सुनते ही दिल का सुकून है
नैनों में सिमटने लगे हैं
दिल दिया मैंने उस सांवरे को ...
उसकी मुस्कान है ऐसी जालिम
मैंने दुनिया से ऐसा सुना है
अब तो जीना है उसकी ही होके
हम दीवाने से होने लगे है
दिल दिया मैंने उस सांवरे को...
जादूगर ऐसा दिल को चुरा ले
दिल किया मैंने उसके हवाले
भक्तों को बांटता है खजाने
झोलियाँ हम भी भरने लगे हैं
दिल दिया मैंने उस सांवरे को ...

No comments:

Post a Comment