निकभवानीर भवन भईं ठाडी मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया एक बरस की तो गुफाय ढूंढ़ती डोले
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया दो र बरस की तो दूध बतासे मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया तीन बरस की टोटीनो लोकन मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया चार बरस की तो चारों धामों मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया पांच बरस की तो पांचू पांडव मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया छेह रे बरस की तो फूल छावरिया मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया सात बरस की तो सात सांतिए मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया आठ बरस की तो आठ अठावरी मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया नौ बरस की तो लहंगा फरिया मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया दस बरस की तो दसौ दिशाएं मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया ग्यारह बरस की तो भक्तों को दर्शन देवे
मेरी आदि भवानी
Tuesday, September 24, 2019
Nikar Bhavan Bhagon thadi -Lyrics
Ab Meri Laaj Rakho Maharani -Lyrics
अब मेरी लाज रखो महारानी तेरो सदा भरूंगी पानी
सोने का कलश गंगाजल पानी अब तुम्हें उबट नभाऊं
महारानी। तेरो सदा....
घिस घिस चंदन भारी कटोरी अब तुम्हें तिलक लगाऊं
महारानी । तेरो सदा....
होता जड़ी है लाल लाल चुनरी अब तुम्हें चुनर उधाऊं
महारानी । तेरो सदा....
हलवा पूरी चना चनौरी अब तुम्हें भोग लगाऊं महारानी
तेरो सदा....
फूलों की सेज मोरी झल्लार के तकिया अब तेरे चरण
दवाऊं महारानी तेरो....
Sunday, September 22, 2019
Meri Odho Saheliyan - Lyrics
अब मेरी ओढ़ो सहेलियां सारी
मोहे लागे चुनरिया प्यारी
जा चुनरी में ब्रह्मा विष्णु
अब जामे लक्ष्मी की है छवि न्यारी
मोहे लागे चुनरिया प्यारी
अब मेरी ओढ़ो सहेलियां सारी...
जा चुनरी में भोले गौरा
अब जामे गणपति की है छवि न्यारी
मोहे लागे चुनरिया प्यारी
अब मेरी ओढ़ो सहेलियां सारी...
जा चुनरी में राम और लक्ष्मण
अब जामे हनुमत की छवि न्यारी
मोहे लागे चुनरिया प्यारी
अब मेरी ओढ़ो सहेलियां सारी...
जा चुनरी में राधे कृष्ण
अब जामे बंसी की है छवि न्यारी
मोहे लागे चुनरिया प्यारी
अब मेरी ओढ़ो सहेलियां सारी...
जा चुनरी में सत्संग है रयो
अब जामे सतगुरु की है छवि न्यारी
मोहे लागे चुनरिया प्यारी
अब मेरी ओढ़ो सहेलियां सारी...
जा चुनरी में गंगा यमुना
अब जामे नहावे दुनिया सारी
मोहे लागे चुनरिया प्यारी
अब मेरी ओढ़ो सहेलियां सारी...
Shiv Ki Shakti Ambey - Lyrics
शिव की शक्ति अंबे और मेरी मां जगदम्बे
बोल मैया बोल दर्शन होगा कि नहीं
अरे बोल मैया बोल दर्शन होगा कि नहीं
सिंह सवारी मात भवानी मंद मंद मुस्काती है
भूमि का भर उठने को मां पल में दौड़ी आती है
द्वार खड़ा है योगी दर्शन दोगी कि नहीं
बोल मैया बोल दर्शन होगा कि नहीं
मैंने सुना है तेरे दर से खाली ना कोई जाता है
द्वार तुम्हारे जो भी आता झोली भरकर जाता है
अब है बैरी मेरी दर्शन दोगी कि नहीं
बोल मैया बोल दर्शन होगा कि नहीं
विनती मेरी सुनकर मैया दर्शन अब दिखला जाना
दर्शन की प्यासी अंखियों में झलक एक दिखला जाना
दर्शन की हूं प्यासी दर्शन दोगी कि नहीं
बोल मैया बोल दर्शन होगा कि नहीं
Saturday, September 21, 2019
Ye Gote daar Chunri Aai Maa Odh ke- Lyrics
ये गोटेदार चुनरी आई मां ओढ़ के
मेरे घर आई मैया दरबार छोड़ के
ब्रह्ममा भी आए विष्णु भी आए
लक्ष्मी तो आई मैया वैकुंठ छोड़ के
ये गोटेदार चुनरी आई मां ओढ़ के
राम भी आए हनुमत भी आए
सीता तो आई मैया अयोध्या छोड़ के
ये गोटेदार चुनरी आई मां ओढ़ के
कृष्ण भी आए बलदाऊ भी आए
राधा तो आई मैया बरसाना छोड़ के
ये गोटेदार चुनरी आई मां ओढ़ के
शंकर भी आए नंदी भी आए
गौरा जी आई मैया कैलाश छोड़ के
ये गोटेदार चुनरी आई मां ओढ़ के
Thursday, September 19, 2019
Rang Pe Rang Badalti - Lyrics
रंग पे रंग बदलती है गुलाबी साड़ी
मैने खाना बनाए आपके खाने के लिए
सारी महफ़िल को खिलाती है गुलाबी साड़ी
रंग पे रंग...
मैने प्याले भराए आपके पीने के लिए
सारी महफ़िल को पिलाती है गुलाबी साड़ी
रंग पे रंग...
मैने बीड़े लगाए आपके चवन के लिए
सारी महफ़िल को रचती है गुलाबी साड़ी
रंग पे रंग...
मैने चौपड़ बिछाइं आपके खेलें के लिए
सारी महफ़िल को खिलाती है गुलाबी सारी
रंग पे रंग...
मैने कारें मंगाई आपके घूमने के लिए
सारी महफ़िल को घुमाती है गुलाबी साड़ी
रंग पे रंग...
Kali Koyal Teri Awaaz Ne Sone Na Diya - Lyrics
काली कोयल तेरी आवाज़ ने सोने न दिया
दो घंटे के लिए बागों में आराम किया
अरे माली तेरी मालिन ने परेशान किया
काली कोयल...
दो घंटे के लिए तालों पे आराम किया
अरे धोबी तेरी धोबिन ने परेशान किया
काली कोयल...
दो घंटे के लिए कुओं पे आराम किया
अरे भिश्ती तेरी भिष्तिना ने परेशान किया
काली कोयल...
दो घंटे के लिए महलों में आराम किया
अरे राजा तेरी रानी ने परेशान किया
काली कोयल...