लगे भवन बिच रौना तोई कैसे परसूं
कौन चढ़ावे मैया ध्वजा नारियल
कौन चढ़ावे फूल गेंदा । तोय कैसे परसुं...
ससुर चढ़वे मैया ध्वजा नारियल
सास चढ़ावे फूल गेंदा । तोए कैसे पर्सूं...
.
.
इसी प्रकार से आप सभी रिश्तों को
संबोधित करें ।
Saturday, October 5, 2019
Lage Bhawan Vich Rauna - Lyrics
Lahar Lahar Lehraye Re Maiya - Lyrics
लहर लहर लहराए रे मैया तेरे मढ़ के जवारे
कौने वो दाए मैया तेरे जवारे कौने बाग लगाए र
मैया तेरे...
पांडा ने मैया तेरे वो दय जवारे मलिया ने बाग
लगाए र मैया तेरे...
आम अनार नारंगी निंबुआ नारंगी निंबुआ
बेला चमेली महकाए र। मैया तेरे...
पांच भगत मैया तेरो जस गांवे
तेरो जस गावें मैया तो ही ए मनावें
चरण छोड़ कहां जाएं र मैया तेरे...
तोय सुमिर मैया तेरो जस गाऊं
चरण छोड़ कहां जाऊं र
मैया तेरे...
लहर लहर...
Friday, October 4, 2019
Jagat Janani Meri Maiya - Lyrics
जगत जननी मेरी मैया मेरा उद्धार कैसे हो
अंधेरा छा रहा संसार का उजियार कैसे हो
न सोना है न चांदी है न हीरा है न मोती है
तेरे मंदिर में ओ मैया तेरा श्रृंगार कैसे हो
जगत जननी मेरी मैया...
न वाणी है न विद्या है न वाणी में मधुरता है
तेरे मंदिर में ओ मैया तेरा गुणगान कैसे हो
जगत जननी मेरी मैया...
न श्रद्धा है न भक्ति है न में में भावना अति है
तेरे भक्तों से ओ मैया तेरा सम्मान कैसे हो
जगत जननी मेरी मैया...
दया दृष्टि इधर कर दो ज़रा मां इस तरफ देखो
पड़ी मंझदार में नैया मां भव से पार कैसे हो
जगत जननी मेरी मैया...
Thursday, October 3, 2019
De De Apni Naukari - Lyrics
दे दे अपनी नौकरी मैया जी एक बार
बस इतनी तनख्वाह देना... मेरा सुखी रहे परिवार
तेरे काबिल नहीं हूं मैया फिर भी काम चला लेना
जैसा भी हूं तेरा हूं मां गुण अवगुण विसरा देना
जो तेरी कृपा होगी मेरा सुधरेगा संसार
दे दे अपनी नौकरी मैया जी...
सेठों की तुम सेठ हो मैया हमारी क्या औकात है
तेरी सेवा मिल जाय ये किस्मत की बात है
मानेंगे तेरा कहना हम करते हैं इकरार
दे दे अपनी नौकरी मैया जी...
थोड़ी सी दौलत देकर के हमको ना बहलाओ मां
आज खड़े हैं सामने तेरे हमको हुक्म सुनाओ मां
भक्तों की इस अर्जी पे मां मत करना इनकार
दे दे अपनी नौकरी मैया जी...
Wednesday, October 2, 2019
Maa Ke Mandir Jaungi - Lyrics
मां के मंदिर जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें
सासु जा रही ससुरा जाय रहे और जाय रहे घर वाले
ओ मार पीट कमरा में कर दयी और लगाए दये ताले
ताले तोड़ के जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें
मां के मंदिर जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें
जेठ जाय रहे जिठानी जाय रही और जाय रहे घर वाले
रे मार पीट घर में कर दयी और लगाए दये ताले
ताले तोड़ के जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें
मां के मंदिर जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें
देवरा जाय रहे देवरानी जाय रही और जाय रहे घर वाले
रे मार पीट घर में कर दयी और लगाए दये ताले
ताले तोड़ के जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें
मां के मंदिर जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें
Tuesday, October 1, 2019
Hath Pamariya Maiya - Lyrics
शब्दों का मतलब:- पामरिया : फांवडा, पियरी : पीली
हाथ पमरिया मैया सिर पे डलिया
तो फिर कुम्हरा तो माटी कूं चलो हो माय
पहली पामरिया मैया मारी कुम्हरा ने
तो निकरी है पीयरी सी माटी हो माय
जय जय निकरी है पीयरि सी माटी हो माय
हाथ पमरिया मैया सिर पे डलिया...
दूजी पामरीया मैया मारी कुम्हरा ने
तो निकरी है हरी - हरी घास हो माय
जय जय निकरी है हरी - हरी घास हो माय
हाथ पमरिया मैया सिर पे डलिया...
तीजी पामरीया मैया मारी कुम्हरा ने
तो निकरी है कंकड़ पत्थर हो माय
जय जय निकरी है कंकड़ पत्थर हो माय
हाथ पमरिया मैया सिर पे डलिया...
चौथी पामरीया मैया मारी कुम्हरा ने
तो निकरो है दूध और पानी हो माय
जय जय निकरो है दूध और पानी हो माय
हाथ पमरिया मैया सिर पे डलिया...
पांची पामरीया मैया मारी कुम्हरा ने
तो निकरी हैं आदि भवानी हो माय
जय जय निकरी हैं आदि भवानी हो माय
हाथ पमरिया मैया सिर पे डलिया...
डार पामरिया मैया भाजो कुम्हरा को
तो पीछे से भाजी आदि भवानी हो माय
जय जय पीछे से भाजी आदि भवानी हो माय
हाथ पमरिया मैया सिर पे डलिया...
डरपे मत लाला झिझके मत तू
तो मैं हूं जगत महारानी हो माय
जय जय मैं हूं जगत महारानी हो माय
हाथ पमरिया मैया सिर पे डलिया...
Monday, September 30, 2019
Ambey Nache Re - Lyrics
हमारे अांगना में देखो जगदम्बे नाचे रे
जगदम्बे नाचे रे वो अंबे नाचे रे
वो लक्ष्मी नाचे रे वो नारद नाचे रे
चक्र को चलाने वाले विष्णु नाचे रे
हमारे अांगना में देखो...
वो सरस्वती नाचे रे वो नारद नाचे रे
वेदों को बताने वाले ब्रह्मा नाचे रे
हमारे अांगना में देखो...
वो लक्ष्मण नाचे रे वो सीता नाचे रे
धनुष को चलाने वाले राम नाचे रे
हमारे अांगना में देखो...
राधा नाचे रे बलदाऊ नाचे रे
मुरली को बजाने वाले श्याम नाचे रे
हमारे अांगना में देखो...
वो ऋषियां नाचे रे वो मुनिया नाचे रे
ढोलक को बजा - बजा कर भक्त नाचे रे
ताली को बजा - बजा के भक्त नाचे रे
हमारे अांगना में देखो...