Monday, December 23, 2019

Bhole Hum To Baithe Teri Aas Me

ओ भोले हम तो बैठे तेरी आस में जाने तुझको खबर कब होगी
एक हाथ में डमरू बाजे एक हाथ त्रिशूला
माथे पे तेरे चंदा सजे बम बम भोला नाचे
ओ भोले हम तो बैठे तेरी आस में...
निर्धन आयीं बांझन अाई कन्या अाई  संग में
तुम तो बाबा देने वाले सबकी झोली भर दो
ओ भोले हम तो बैठे तेरी आस...
राम नाम के जपने वाले ओ भोले भंडारी
मैं तो बाबा शरण में आयि मेरी झोली भर दो
ओ भोले हम तो बैठे तेरी आस...

Wednesday, December 18, 2019

Mero Man Na Lage Satsang Bina-Lyrics

मेरो मन न लगे सत्संग बिना सत्संग बिना गुरु ज्ञान बिना
मंदिर के कीबर बहना खोले से खुलत हैं
हिरदय के गुरु ज्ञान से खुलें
मेरो मन न लगे सत्संग बिना सत्संग बिना गुरु ज्ञान बिना
मंदिर को झाड़ू बहना झड़े से झड़त है हिर्डे को झाड़ू
गुरु ज्ञान से झड़े
मेरो मन न लगे सत्संग बिना सत्संग बिना गुरु ज्ञान बिना
मंदिर को दीपक बहना जोड़े से जुढ़त हैं हृदय को दीपक गुरु ज्ञान से जुड़े
मेरो मन न लगे सत्संग बिना सत्संग बिना गुरु ज्ञान बिना
घर घर जाएं बहना सखियां मिलत हैं मंदिर जाएं भगवान मिलें
मेरो मन न लगे सत्संग बिना सत्संग बिना गुरु ज्ञान बिना

Guru Ki Maya - Lyrics

गुरु जी तैने कैसो खेल रचायो
तेरी माया को पार ना पायो।

ना तोपे ईंटा ना तोपे गारो
गुरुजी तैने कैसो जगत रचायों
तेरी माया को पार ना पायो।
गुरु जी तैने...

ना तोपे हड्डी ना तोपे मांस
गुरुजी तैने कैसो मनुस बनयो
तेरी माया को पार ना पायो।
गुरु जी तैने...

ना तोपे बेटी ना तोपे बेटा
गुरुजी तैने कैसा मोह बनायो
तेरी माया को पार ना पायो।
गुरु जी तैने...

ना तोपे दिया ना तोपे बाती
गुरुजी तैने कर दियो जगत उजालो
तेरी माया को पार ना पायो।
गुरु जी तैने...

Sunday, December 15, 2019

Bhole Bolo To Sahi Tere Darshan- Lyrics

भोले बोलो तो सही तेरे दर्शन को दासी कबसे खड़ी
तुम नहीं बोलोगे तो गंगा बन जाऊंगी गंगा बन जाऊंगी
जाता में राम जाऊंगी।  भोले बोलो तो सही तेरे दर्शन को दासी कबसे खड़ी

तुम नहीं बोलोगे तो चंदा बन जाऊंगी चंदा बन जाऊंगी माथे पे रम जाऊंगी।भोले बोलो तो सही तेरे दर्शन को दासी कबसे खड़ीभोले बोलो तो सही तेरे दर्शन को दासी कबसे खड़ी

तुम नहीं बोलोगे तो सर्प बन जाऊंगी सर्प बन जाऊंगी
गले में रम जाऊंगी।भोले बोलो तो सही तेरे दर्शन को दासी कबसे खड़ी

तुम नहीं बोलोगे तो डमरू बन जाऊंगी डमरू  बन जाऊंगी हाथों में रम जाऊंगी।भोले बोलो तो सही तेरे दर्शन को दासी कबसे खड़ी

(इसी प्रकार से सबके बारे में कहना है)

Saturday, December 14, 2019

Ram Naam Ka Heera - Lyrics

राम नाम को हीरा गुरुजी मेरे बांट रहे हीरा
एक दिना गुरु जी बागन आए माली ने दर्शन पाए
में पापीन गई सोए  गुरुजी मेरे...
राम नाम को हीरा गुरुजी मेरे बांट रहे हीरा

एक दिना गुरुजी तालान आए तालन धोबी ने दर्शन पाए
मै पापिण गई सोए। गुरुजी मेरे...
राम नाम को हीरा गुरुजी मेरे बांट रहे हीरा

एक दिना गुरुजी कुंए पे आए कुआंटन ढीमर दर्शन पाए
मै पापिन गई सोए गुरुजी मेरे...
राम नाम को हीरा गुरुजी मेरे बांट रहे हीरा

एक दिना मेहलान आए सास ससुर ने दर्शन पाए
मै पापिन गई सोए। गुरुजी...
राम नाम को हीरा गुरुजी मेरे बांट रहे हीरा

एक दिना गुरु मंदिर आए पति मेरे ने दर्शन पाए
मै पापिन गई सोए। गुरुजी...
राम नाम को हीरा गुरुजी मेरे बांट रहे हीरा

Wednesday, December 11, 2019

Satsang Sun Leo Janam sudhro-Lyrics-https://youtu.be/HSA-vsfwsiY

सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
परम धाम की टिकट कटा लो का रक्खो संसार में
मेरो बेटा सबसे अच्छे कभी न खर्चा देत है
मैं मर जाऊं वो यज्ञ करने मैं का देख आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरी बहू सबसे अच्छी कभी न रोटी परसत है
मैं मर जाऊं मेरो भोग लगाबे मैं का खाने आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरो नाती सबसे अच्छा कभी न हंस के बोलत है
मैं मर जाऊं वो फूल च्ढाबे मैं का देख आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरे बालम सबसे अच्छे कभूं न तीरथ ले जाय है
मैं मर जाऊं वो गंगा नहलाबे में का नहाने आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरी बेटी सबसे अच्छी काभूं न मिलने आत है
मैं मर जाऊं वो रुदन मचाबे मैं का देखन आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरे भैया सबसेसत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ मेंअच्छे कभी न लेने आत हैं
में मर जाऊं वो साड़ी उधाबें में का पहरान आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरी पड़ोसन सबसे अच्छी कभी न हंस के बोलत है मैं मर जाऊं वो बैठन आबे में का देखन आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में

Thursday, December 5, 2019

Mera Man Dole Mera Tan Dole- Lyrics-

मेरा मन डोले मेरा तन डोले राधे ले चल वृंदावन धाम रेे
तुलसी की दिला दो मोए माला

मेरी सास जपे मेरे ससुर जपे मेरा जपे कुटुंब परिवार हो
तुलसी की दिला दो मोए माला

(इसी तरह से सारे रिश्तों के नाम बोलने हैं)।