Saturday, April 17, 2021

दिन नवरात्रों के आए - Din Navratron Ke Aaye- LYRICS-

दिन नवरात्रों के आए ओ मातारानी दर्शन दो ओ मातारानी दर्शन दो मातारनिए

तुम दुर्गा रूप में आना  कि शेर पे सबार हो के
मातारनिए

तुम काली रूप में आना कि चोला तुम्हें पहनाएंगे
मातारनिए

तुम सरस्वती रूप में आना कि ज्ञान विद्या साथ लेे के
मातारनिए

तुम लक्ष्मी रूप में आना कि अन्न धन साथ लेे के
मातारनिए

तुम किसी भी रूप में आना ओ मैया तुम्हें पहचान जाएंगे
मातारनिए

हिन्दी महीनों का महत्व - Hindi Maheenon Ka Mahatva

*प्रथम महीना चैत से गिन*
*राम जनम का जिसमें दिन।।*

*द्वितीय माह आया वैशाख।*
*वैसाखी पंचनद की साख।।*

*ज्येष्ठ मास को जान तीसरा।*
*अब तो जाड़ा सबको बिसरा।।*

*चौथा मास आया आषाढ़।*
*नदियों में आती है बाढ़।।*

*पांचवें सावन घेरे बदरी।*
*झूला झूलो गाओ कजरी।।*

*भादौ मास को जानो छठा।*
*कृष्ण जन्म की सुन्दर छटा।।*

*मास सातवां लगा कुंआर (आश्विन)।*
*दुर्गा पूजा की आई बहार।।*

*कार्तिक मास आठवां आए।*
*दीवाली के दीप जलाए।।*

*नवां महीना आया अगहन।*
*सीता बनीं राम की दुल्हन।।*

*पूस मास है क्रम में दस।*
*पीओ सब गन्ने का रस।।*

*ग्यारहवां मास माघ को गाओ।*
*समरसता का भाव जगाओ।।*

*मास बारहवां फाल्गुन आया।*
*साथ में होली के रंग लाया।।*

*बारह मास हुए अब पूरे।*
*छोड़ो न कोई काम अधूरे।।*

सभी साथियों को नव वर्ष विक्रमी संवत 2078 की हार्दिक मंगलकामनाएं।

Friday, April 16, 2021

अम्बे मां को मनाना है- Ambey Maa Ko Manana Hai- LYRICS-

अम्बे मां को मनाना है चाहे लोग बोलियां बोले

सास भी रोक ससुर भी रोक और रोक घरवाला 
छज्जे ऊपर कोठरी उसमे लगा दिया ताला
ताला तोड़ के जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोले
अम्बे मां को मनाना है चाहे लोग बोलियां बोले


(इसी प्रकार से आगे कहते हुए गाना है)

Thursday, April 15, 2021

भजन करूंगी सुबह शाम - Bhajan Karoongi Subah Shaam - LYRICS-

भजन करूंगी सुबह शाम बुढ़ापा आयगो
कानों से सुनते न हैं आंखों से दिखत ना है
घोंटू ने से दियो जबाव बुढ़ापा आयेगो

लड्डू मोए भावे नाय हलवा बनावे नाय
दलिया खिचड़ी से चल रहा काम
भजन करूंगी सुबह शाम बुढ़ापा आयगो

ठंडी मोए भावे नाय गरम बनावे नाय
कैसे चलेंगे हाथ पांव  बुढ़ापा आयगो
भजन करूंगी सुबह शाम बुढ़ापा आयगो

बेटा भी सुनते नाय बहुआल भी सुनती नाय
नाती हिला गयो हाथ बुढ़ापा आय गो
भजन करूंगी सुबह शाम बुढ़ापा आयगो

पीहर में मैया नाय भैया बुलाते नाय
किससे करूंगी मन की बात बुढ़ापा आय गो
भजन करूंगी सुबह शाम बुढ़ापा आयगो

आया आया आया रे - Aaya Aaya Aaya Re - LYRICS-

आया आया आया रे नया जमाना आया रे

बहुओं के डर के मारे सासू खाना नहीं खाती
अरे लाया लाया लाया रे बुड्ढा रबड़ी लाया रे
आया आया आया रे नया जमाना आया रे

बहुओं के डर के मारे सास पानी नहीं पीती
अरे लाया लाया लाया रे बुड्ढा लिम्का लाया रे
आया आया आया रे नया जमाना आया रे

 बहुओं के डर के मारे सास पिक्चर नहीं जाती
अरे लाया लाया लाया रे बुड्ढा टी वी लाया रे
आया आया आया रे नया जमाना आया रे

बहुओं के डर के मारे सास घूमने नहीं जाती
अरे लाया लाया लाया रे बुड्ढा बाइक लाया रे
आया आया आया रे नया जमाना आया रे

बहुओं के डर के मारे सास सोने नहीं जाती
अरे ले गया ले गया ले गया री बुड्ढा हाथ पकड़ के ले गया रे     आया आया आया रे नया जमाना आया रे




Tuesday, April 13, 2021

आज हमारे घर में - Aaj Hamare Ghar Me - LYRICS-

आज हमारे घर में मैया जी तेरा कीर्तन है
आपको आना होगा हमारा निमंत्रण है

भक्तों की टोलियां मैया को प्यारी लगे
हम भी आए हैं श्रद्धा के फूल लिए
जय जयकार बुलाओ नाम दुखभंजन है


वह घर स्वर्ग लगे जिस घर मैया की जोत जले
मैया उसके कारज पूरे करे
जय जय कार  बुलाओ नाम दुखभांजन है


बड़े नसीबों से मैया अाई है ये शुभ घड़ी
आपके आने से मेरे मन की काली है खिली
जय जयकार बुलाओ नाम दूखभंजन है



Monday, April 12, 2021

ठुमक ठुमक चली आईं- Thumak Thumak Chali Aai - Lyrics-

ठुमक ठुमक चली आईं re मेरे अंगना भवानी
झुमत झूमत चली आईं रे मेरे अंगना भवानी

कलकत्ते से आईं काली भवानी पंडा को संग आईं रे
ठुमक ठुमक चली आईं re मेरे अंगना भवानी
झुमत झूमत चली आईं रे मेरे अंगना भवानी


जम्मू से अाई वैष्णो भवानी भैंरो को संग ले अाई री
ठुमक ठुमक चली आईं re मेरे अंगना भवानी
झुमत झूमत चली आईं रे मेरे अंगना भवानी


मैहर से आयी शारदा भवानी अल्हा को संग ले आईं रे
ठुमक ठुमक चली आईं re मेरे अंगना भवानी
झुमत झूमत चली आईं रे मेरे अंगना भवानी


करौली से अाई कैला भवानी लांगुर को संग ले अाई रे
ठुमक ठुमक चली आईं re मेरे अंगना भवानी
झुमत झूमत चली आईं रे मेरे अंगना भवानी


मंदिर से अाई दुर्गे भवानी भक्तों को संग ले आईं रे
ठुमक ठुमक चली आईं re मेरे अंगना भवानी
झुमत झूमत चली आईं रे मेरे अंगना भवानी