Saturday, August 7, 2021

तुम तो भोलेनाथ हो - Tum To Bholenath Ho - LYRICS-

तुम तो भोलेनाथ हो भंगीया पी के भूल जाते हो
रोज रोज भोले तुम जो ऐसा करोगे 
तो भक्तों को दर्शन कैसे दोगे

रोज रोज भोले तुम जो ऐसा करोगे
तो अंधे को आंखें कैसे दोगे
तुम तो भोलेनाथ हो भंगीया पी के भूल जाते हो


इसी प्रकार से आगे- लंगड़ा, बांझन, कन्या, बालक आदि
कहकर भजन पूरा करें

भोले बाबा कमाल कर बैठे - Bhole Baba Kamal Kar Baithe - LYRICS-

भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे
जल का लोटा लाई नहलाने वो तो गंगा से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

चंदन तो में लाई लगाने वो तो चंदा से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

फूलों की माला लाई पहनाने वो तो सर्पों से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

ढोलक मंजीरा लाई सुनाने वो तो डमरू से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

शाल दुशाला लाई पहनाने वो तो भस्मी/ बाघाम्बर से
प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

लड्डू पेड़ा लाई खिलाने वो तो भांगीया से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

Monday, August 2, 2021

SHIV POOJAN KE NIYAM

*🌷 शिव पूजन, कुछ नियम 🌷*

1. कभी भी तांबे के लोटे या बर्तन में दूध ना डालें । 
दूध हमेशा स्टील, पीतल या चांदी के पात्र में ही डालें । 
तांबे में दूध डालने से वह दूध संक्रमित हो जाता है और सड़ जाता है ।

2. शिवलिंग पर दूध, दही, शहद या कोई भी वस्तु चढ़ाने के बाद जल अवश्य चढ़ाएं । 
स्नान तभी पूर्ण होता है जब हमारी चढ़ाई वस्तु जल से पूरी तरह साफ कर दें ।

3. बहुत से लोग शिवलिंग पर ही  धूप या अगरबत्ती लगा देते हैं जोकि गलत है । 
उससे शिवलिंग पर गर्म राख गिरती है जिससे बचाव करना चाहिए ।

4. शिवलिंग के ऊपर रखे कलश में कभी भी दूध ना डालें । उसमे सिर्फ साफ जल ही डालें ताकि शिवलिंग पर साफ जल चढ़ता रहे और स्नान होता रहे । 
सिर्फ रुद्राभिषेक के समय ही कलश में दूध डाल सकते हैं ।

5. शिवलिंग पर कभी भी सिंदूर या रोली से टीका ना लगाएं । शिवलिंग पर सिर्फ चंदन का तिलक करें ।

6. कुछ लोग शिवलिंग पर ही रुपए चढ़ा देते हैं जो अनुचित है । 
रुपए की आवश्यकता भगवान को नहीं बल्कि मंदिर के कार्यों के लिए होती है । 
इसलिए कोशिश करें की हमेशा दान पात्र में ही रुपए डालें ।

7. कभी भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा ना करें । जिधर से जल बहता है उधर तक जाएं और वापस घूम जाएं ।

8. दीपक या धूप आदि शिवलिंग व मूर्तियों से थोड़ा दूरी पर रखें अन्यथा उसके धुएं से मूर्तियां काली पड़ जाती हैं ।

9. इसके अलावा बहुत से लोग विशेषकर महिलाएं मंदिरों में भगवान की मूर्ति के आगे लगें शीशे पर ही तिलक या भोग लगा देती हैं जिससे सारा शीशा धुंधला पड़ जाता है और भगवान के दर्शन अच्छे से नहीं हो पाते  हैं।
इससे बचें और अगर करना ही है तो तिलक हमेशा भगवान के चरणों में ही करें ।

10. कोशिश करें कि मंदिर में ज्यादा से ज्यादा साफ सफाई का ध्यान रखें और अपनी तरफ से कोई भी गंदगी ना फैलाएं ।


आशा है आप सभी इन बातों पर ध्यान देंगे और आगे से और भी लोगों को जागरूक करेंगे ।।

आप सभी को सावन की हार्दिक शुभकामनाएं ।

*🔱 हर हर महादेव 🔱*

Thursday, July 29, 2021

दीनबंधु दयालु दया kijiye- Deenbandhu Dayalu Daya Kijiye - LYRICS-

दीनबंधु दयालु दया कीजिये 
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये 

मेरे भगवन किसी को गरीबी न दो
मौत दे दो मगर बदनसीबी न दो
इस दुनिया से हमको बचा लीजिये
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये
दीनबंधु दयालु दया कीजिये...
श्याम नैया हमारी भंवर में पड़ी
श्याम तेरे भरोसे में कब से खड़ी
पार हो न सके तो डुबा दीजिये
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये
दीनबंधु दयालु दया कीजिये...
जहाँ पापों की वर्षा भारी है
जहाँ दुष्टों की रिश्तेदारी है
बदनामी से हमको बचा लीजिये
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये
दीनबंधु दयालु दया कीजिये...
श्याम अब तेरी दुनिया में मन न लगे
श्याम तेरे दरस बिन कल न पड़े
अपने चरणों में हमको लगा लीजिये
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये
दीनबंधु दयालु दया कीजिये...

लाल रंग प्यारा लगे हनुमान को - Laal Rang Pyara Lge Hanumaan ko - LYRICS-

लाल रंग प्यारा लगे हनुमान का
मेंहदीपुर और सालासर ने बाला नाम प्यारा लगे हनुमान का    लाल रंग प्यारा लगे हनुमान का

लाल मुकुट और लाल तिलक है लाल लाल चोला 
मेरे हनुमान का    लाल रंग प्यारा लगे हनुमान का

लंबी पूंछ बेष बानर का मुख बड़ा प्यारा लगे हनुमान का
लाल रंग प्यारा लगे हनुमान का

शिव शंकर के वो अवतारी सिया राम बसे हृदय में
लाल रंग प्यारा लगे हनुमान का

Tuesday, July 27, 2021

कैसे चढ़ाऊं भोले बेल फूल पाती - Kaise Chadhaaun Bhole Bel Phool Paati - LYRICS-

कैसे चढ़ाऊं भोले बेल फूल पाती
जटा इधर उधर  पूजा करने दो करने दो


शीश भोले के गंगा विराजे जल मैं कैसे चढ़ाऊं हो
गंगा हटा लो भोले जल मैं चढ़ाऊं कर डालो शिंगार हो


शीश भोले के चंदा विराजे तिलक मैं कैसे लगाऊं हो
चंदा हटा लो भोले तिलक लगाऊं कर डालो शिंगार हो


गल भोले के सर्पों की माला माला कैसे पहनाऊं हो
सर्प हटा लो भोले माला पहनाऊं कर डालो शींगार हो

अंग भोले के भस्मी लगी है शाल में कैसे पहनाऊं हो
भस्मी हटा लो भोले शाल ओढ़ा दूं कर डालो सिंगार हो


चरणों में तेरे नन्दी बैठा शीश में कैसे झुकाऊं हो
नन्दी हटा लो भोले शीश में झुका लूं दे दो आशीर्वाद हो


Sunday, July 25, 2021

बागों में फूल खिले दिन रात - Baagon Me Phool Khile Di Raat - LYRICS-

बागों में फूल खिले दिन रात माला किसके लिए बनाऊं

भोले के लिए बनाऊं गौरा के लिए बनाऊं 
वो तो चले गए कैलाश  माला किसके लिए बनाऊं
बागों में फूल खिले दिन रात माला किसके लिए बनाऊं

ब्राह्मम के लिए बनाऊं ब्रह्ममानी के लिए बनाऊं
वो तो चले गए ब्रह्मलोक   माला किसके लिए बनाऊं
बागों में फूल खिले दिन रात माला किसके लिए बनाऊं

विष्णु के लिए बनाऊं लक्ष्मी के लिए बनाऊं
वो तो चले गए वैकुंठ  माला किसके लिए बनाऊं
बागों में फूल खिले दिन रात माला किसके लिए बनाऊं

राम के लिए बनाऊं सीता के लिए बनाऊं
वो तो चले गए वनवास  माला किसके लिए बनाऊं
बागों में फूल खिले दिन रात माला किसके लिए बनाऊं

कान्हा के लिए बनाऊं राधा के लिए बनाऊं
वो तो चले गए वृंदावन  माला किसके लिए बनाऊं
बागों में फूल खिले दिन रात माला किसके लिए बनाऊं

मैया के लिए बनाऊं लाँगुर के लिए बनाऊं
वो तो चाली गई पर्वत पे  माला किसके लिए बनाऊं
बागों में फूल खिले दिन रात माला किसके लिए बनाऊं