Tuesday, December 7, 2021
छीन लिया मेरा भोला सा मन - Chheen liya mera bhola sa man - LYRICS -
छीन लिया मेरा भोला सा मन मेरो राधारमण मेरो राधारमण
गोकुल का ग्वाला वो बृज का बसइया
सखियों का मोहन और मां का कनहिया
भक्तों का जीवन और निर्धन का धन
मेरो राधारमण मेरो राधारमण
जमुना के जल में वहीं श्याम खेलें
लहरों में उछलें और करते किलोलें
बिछुड़न कभी और कभी हो मिलन
मेरो राधारमण मेरो राधारमण
जाकर के देखो मंदिर के अंदर
हर घर में देखो वहां श्याम सुंदर
कुंडल हलन और तिरछी चलन
मेरो राधारमण मेरो राधारमण
फूल कमलों से निकले गणेश - Phool Kamlon Se Nikle Ganesh Lalna - LYRICS-
फूल कमलों से निकले गणेश ललना
वो तो ब्रह्मा एल आए सोने का पालना
ब्रह्ममानी झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना
वो तो विष्णु के आए सोने का पालना
लक्ष्मी जी झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना
वो तो रामजी ले आए सोने का पालना
सीता जी झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना
वो तो कान्हा ले आए सोने का पालना
राधाजी झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना
भोले जी ले आए सोने का पालना
गौरा मैया झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना
Saturday, December 4, 2021
मन बस गयो नंदकिशोर - Man Bas Gayo Nandkishor -LYRICS
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में
सौंप दिया अब जीवन तुमको, काई विधि मोहन रखो हमको
हम आन पड़े तेरे द्वार बुला लो...
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में
वृंदावन की धूल बना लो जमुना जी का घाट बना लो
में तो सेवा करूं हाथ जोड़ बुला लो...
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में
तन मन धन सब अर्पण करूंगी नौकर बन तेरी सेवा करूंगी
मैं तो दर्शन करूंगी उठ भोर बुला लो...
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में
एक अरज प्रभु हमारी तुमसे मुझे नहीं जाना कहीं और
बुला लो...
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में
Monday, November 29, 2021
जब निकले kanhiya मेरी सांस- Jab Nikle Kanahiya Meri Saans - LYRICS
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re
अंत समय जब आए मेरा बाबा तू मेरे पास हो
मेरे सिर पे हाथ हो तेरा निकले मेरी सांस हो
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re
तू ही राम है तू ही कृष्ण है कलयुग का अवतार है
मेरे सामने आए जब तू नीले पे असवार हो
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re
मांग रहा हूं तुमसे बाबा इतनी सांसे दे देना तू
इस दुनिया से जाते जाते एक भजन सुन लेना तू
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re
बाबा बाबा मैं बोलूंगा बेटा बेटा कहना तू
बनवारी बस आखिरी दम तक मेरे पास ही रहना तू
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re
Saturday, November 27, 2021
तेरे बिन सतगुरु - Tere Bin Sathuru Hamara- LYRICS-
तेरे बिन सतगुरु हमारा कोई, हमारा नहीं है कोई हमारा नहीं है कोई तेरे बिन...
गंगा किनारे एक छोटी सी बगिया, खिल रहे फूल तुड़ैया नहीं है कोई तेरे बिन...
गंगा किनारे एक भूरी सी गैया, दे रही दूध पिबैया नहीं है कोई
तेरे बिन...
गंगा किनारे एक छोटी सी कन्या, पढ़ रही वेद सुनैया नहीं है कोई तेरे बिन...
गंगा किनारे एक छोटा सा मंदिर, जल रही जोत पुजारी नहीं है कोई तेरे बिन...
Tuesday, November 23, 2021
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी - bata de beta teri bahu kahe pe roothi - LYRICS-
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी काहे पे रूंठी ३
कुर्सी मेज पे खाना खाए मांजे न थाली जूठी
जूठे बर्तन हम मांजे तकदीर हमारी फूटी
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी काहे पे रूंठी ३
रेशम की वो पहने साड़ी वाय बताओ मोटी
कर सोलह श्रृंगार नार की फड़के बोटी बोटी
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी काहे पे रूंठी ३
बहु बालम से यों उठ बोली तेरी मैया झूठी
पीहर से जब आऊंगी बनवा ले कंचन कोठी
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी काहे पे रूंठी ३
बहु बालम से यों उठ बोली तेरी डुकरिया खोटी
तेरो भलो है जाय दे दे जहर की बूटी
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी,कहे पे रूंठी ३