Thursday, December 16, 2021
भजो मन राम और सीता - Bhajo Man Ram Aur Seeta -LYRICS https://youtu.be/xrTnMwbae4w
Saturday, December 11, 2021
तेरे रंग में रंग गई - Tere Rang Me Rang Gayi - LYRICS
तेरे रंग में रंग गई सांवरे मैने छोड़ दिया घर बार
दासी अपनी राख ले
न कोठी बंगला मांगती न मांगूं मोटर कार
दासी अपनी राख ले
यहां जीते जी का नाता है सब मतलब का संसार
दासी अपनी राख ले
तुझे बालापन से पूजती तू कर दे भव से पार
दासी अपनी राख ले
Tuesday, December 7, 2021
छीन लिया मेरा भोला सा मन - Chheen liya mera bhola sa man - LYRICS -
छीन लिया मेरा भोला सा मन मेरो राधारमण मेरो राधारमण
गोकुल का ग्वाला वो बृज का बसइया
सखियों का मोहन और मां का कनहिया
भक्तों का जीवन और निर्धन का धन
मेरो राधारमण मेरो राधारमण
जमुना के जल में वहीं श्याम खेलें
लहरों में उछलें और करते किलोलें
बिछुड़न कभी और कभी हो मिलन
मेरो राधारमण मेरो राधारमण
जाकर के देखो मंदिर के अंदर
हर घर में देखो वहां श्याम सुंदर
कुंडल हलन और तिरछी चलन
मेरो राधारमण मेरो राधारमण
फूल कमलों से निकले गणेश - Phool Kamlon Se Nikle Ganesh Lalna - LYRICS-
फूल कमलों से निकले गणेश ललना
वो तो ब्रह्मा एल आए सोने का पालना
ब्रह्ममानी झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना
वो तो विष्णु के आए सोने का पालना
लक्ष्मी जी झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना
वो तो रामजी ले आए सोने का पालना
सीता जी झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना
वो तो कान्हा ले आए सोने का पालना
राधाजी झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना
भोले जी ले आए सोने का पालना
गौरा मैया झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना
Saturday, December 4, 2021
मन बस गयो नंदकिशोर - Man Bas Gayo Nandkishor -LYRICS
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में
सौंप दिया अब जीवन तुमको, काई विधि मोहन रखो हमको
हम आन पड़े तेरे द्वार बुला लो...
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में
वृंदावन की धूल बना लो जमुना जी का घाट बना लो
में तो सेवा करूं हाथ जोड़ बुला लो...
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में
तन मन धन सब अर्पण करूंगी नौकर बन तेरी सेवा करूंगी
मैं तो दर्शन करूंगी उठ भोर बुला लो...
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में
एक अरज प्रभु हमारी तुमसे मुझे नहीं जाना कहीं और
बुला लो...
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में
Monday, November 29, 2021
जब निकले kanhiya मेरी सांस- Jab Nikle Kanahiya Meri Saans - LYRICS
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re
अंत समय जब आए मेरा बाबा तू मेरे पास हो
मेरे सिर पे हाथ हो तेरा निकले मेरी सांस हो
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re
तू ही राम है तू ही कृष्ण है कलयुग का अवतार है
मेरे सामने आए जब तू नीले पे असवार हो
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re
मांग रहा हूं तुमसे बाबा इतनी सांसे दे देना तू
इस दुनिया से जाते जाते एक भजन सुन लेना तू
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re
बाबा बाबा मैं बोलूंगा बेटा बेटा कहना तू
बनवारी बस आखिरी दम तक मेरे पास ही रहना तू
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re