Wednesday, July 31, 2019

Galin Galin Man Ra Phire - Lyrics

sawan geet
YouTube
गलिन गलिन मनरा फिरे 
री नन्दी मनरा ऐ लेयो बुलवाए 

चूड़ा तो हाथी दांत को
री नन्दी चूड़े ने ले ली मेरी जान
चूड़ा तो हाथी दांत को
गलिन गलिन मनरा फिरे ...
हरी रे चूड़ी रे नन्दी नाए पहरु
अरी नन्दी हरे  मेरे राजा जी के बाग
चूड़ो तो हाथी दांत को
गलिन गलिन मनरा फिरे ...
काली तो चूड़ी रे नन्दी ना पहरु
काले मेरे राजा जी के केश मेरे
सैयां जी के केश
चूड़ा तो हाथी दांत को
गलिन गलिन मनरा फिरे ...
अरी नन्दी पीली तो चूड़ी तो नन्दी नये पहरु
अरी  नन्दी पीली मेरे राजा जी की पाग
मेरे सैयां जी की पाग
चूड़ो तो हाथी दांत को
गलिन गलिन मनरा फिरे ..
अरी नन्दी भूरी तो चूड़ी रे नन्दी ना पहरु
अरी नन्दी भूरे मेरे रजा जी के दांत
मेरे सैंया जी के दांत
चूड़ो तो हाथी दांत को
गलिन गलिन मनरा फिरे ..
अरी नन्दी चूड़े ने ले ली मेरी जान
चूड़ो तो हाथी दांत को
गलिन गलिन मनरा फिरे ...

Banwari Re Jeene Ka Sahara - Lyrics

krishn bhajan - kanhaiya
YouTube
बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे 
मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे 

झूठी दुनिया झूठे बंधन झूठी है ये माया
झूठी सांस का आना जाना झूठी है ये काया
यहाँ साँचो तेरो नाम रे
बनवारी रे जीने का सहारा...
रंग में तेरे रंग गयी गिरधर छोड़ दिया जग सारा
बन गयी तेरे प्रेम की जोगन लेके मन एकतारा
मोये प्यारो तेरो नाम रे
बनवारी रे जीने का सहारा...
दर्शन तेरा जिस दिन पाऊं हर चिंता मिट जाये
जीवन मेरा इन चरणों में आस की जोत जलाये
ओ मेरी बांह पकड़ लो श्याम रे
बनवारी रे जीने का सहारा...

Monday, July 29, 2019

Kashi Nagari Se Aaye Hain Shiv Shankar - Lyrics

kashi nagari se aaye hai shiv shankar
YouTube
लेके गौरा जी को साथ भोले भाले विश्वनाथ
काशी नगरी से आये हैं शिव शंकर 

नंदी पे सवार होके डमरू बजा के
चले आ रहे हैं भोले हरी गुण गा के
पहने मुंडो की माल ऊपर से ओढ़े मृग छाल
काशी नगरी से आये हैं शिव शंकर
लेके गौरा जी को साथ...
हाथ में त्रिशूल लिए भस्म रमायें
झोली गले डाल वो तो गोकुल में आये
पहुंचे नन्द जी के द्वार शिव जी बोले बारम्बार
काशी नगरी से आये हैं शिव शंकर
लेके गौरा जी को साथ...
कहाँ गया यशोदा तेरा कृष्ण कन्हैया
दरश करा दो मैया लू में बलैयां
सुनके नारायण अवतार आया हूँ मैं तेरे द्वार
काशी नगरी से आये हैं शिव शंकर
लेके गौरा जी को साथ...
देख के यशोदा बोली जाओ जोगी जाओ
द्वार पे मेरे नहीं डमरू बजाओ
डर जायेगा मेरा लाल देखेगा सर्पों की माल
काशी नगरी से आये हैं शिव शंकर
लेके गौरा जी को साथ...


Sunday, July 28, 2019

Dam Dam Damru Wala - Lyrics

dam dam damru wala
YouTube
डम डम डमरु बड़ा मतवाला है

बाएं अंग में गौरा विराजे
गोदी में गणपति लाला बड़ा मतवाला है
डम डम डमरु बड़ा मतवाला है

शेष नाग का बड़ा जनेहू
गले नाग अति कला बड़ा मतवाला है
डम डम डमरु बड़ा मतवाला है

रहने को चाहिए मंदिर शिवाला
पीने भंग का प्याला बड़ा मतवाला है
डम डम डमरु बड़ा मतवाला है

मलने को चाहिए अंग वभुती
बैठन को म्रग्छाला बड़ा मतवाला है
डम डम डमरु बड़ा मतवाला है



Aaj Kailash Parvat - Lyrics


आज कैलाश पर्वत आनंद भयो रे 
पारवती के गजानन भयो रे 

ब्रह्मा भी आये विष्णु भी आये 
लक्ष्मी के आये आनंद भयो रे 
आज कैलाश पर्वत....
रामा भी आये लक्ष्मण भी आये 
सीता के आये आनंद भयो रे 
आज कैलाश पर्वत...
गंगा भी आई जमुना भी आई 
सरयू के आये आनंद भयो रे 
आज कैलाश पर्वत...
राधा भी आई कृष्ण भी आये 
रूक्मिण के आये आनंद भयो रे 
आज कैलाश पर्वत...
ढोलक भी बाजे मंजीरा भी बाजे 
भक्तो के गाये आनंद भयो रे 
आज कैलाश पर्वत...

Saturday, July 27, 2019

Kajra Bikan Ko Aaya Re - Lyrics

funny lok geet
YouTube
कजरा बिकन को आया रे 
कजरा लेलो बुढ़िया

बहू बेटियों ने पैसों से खरीदा
बुढ़िया ने नोट तुड़ाया रे.. कजरा लेलो बुढ़िया
कजरा बिकन को आया रे ...
बहू बेटियों ने डिबिया में रखा
बुढ़िया ने मटका संभाला रे...कजरा लेलो बुढ़िया
कजरा बिकन को आया रे ...
बहू बेटियों ने सींक से लगाया
बुढ़िया ने मूसल उठाया रे.. कजरा लेलो बुढ़िया
कजरा बिकन को आया रे ...
बहू बेटियों ने शीशे में देखा
बुढ़िया ने बुड्ढा जगाया रे ...कजरा लेलो बुढ़िया
कजरा बिकन को आया रे ...

Tuesday, July 23, 2019

Shyam Aana Na Aana - Lyrics

shyam aana na aana tumhari marzi
YouTube
आँखों के नीर से लिखूं अर्जी 
श्याम आना न आना तुम्हारी अर्जी 

पहली अर्जी लिखी मीरा ने
ज़हर पिलाने में हद करदी
श्याम आना न आना तुम्हारी मर्जी
आँखों के नीर से...
दूजी अरजी लिखी द्रौपद ने
चीर बढ़ाने में हद कर दी
श्याम आना न आना...
आँखों के नीर से...
तीजी अरजी लिखी नरसी ने
भात पहनाने में हद करदी
श्याम आना न आना...
आँखों के नीर से...
चौथी अरजी लिखी हरिचंद ने
घड़ा उठाने में हद करदी
श्याम आना न आना...
आँखों के नीर से...
पांचवी अरजी लिखी मोरध्वज ने
आरा चलाने में हद करदी
श्याम आना न आना...
आँखों के नीर से...