Monday, July 29, 2019

Kashi Nagari Se Aaye Hain Shiv Shankar - Lyrics

kashi nagari se aaye hai shiv shankar
YouTube
लेके गौरा जी को साथ भोले भाले विश्वनाथ
काशी नगरी से आये हैं शिव शंकर 

नंदी पे सवार होके डमरू बजा के
चले आ रहे हैं भोले हरी गुण गा के
पहने मुंडो की माल ऊपर से ओढ़े मृग छाल
काशी नगरी से आये हैं शिव शंकर
लेके गौरा जी को साथ...
हाथ में त्रिशूल लिए भस्म रमायें
झोली गले डाल वो तो गोकुल में आये
पहुंचे नन्द जी के द्वार शिव जी बोले बारम्बार
काशी नगरी से आये हैं शिव शंकर
लेके गौरा जी को साथ...
कहाँ गया यशोदा तेरा कृष्ण कन्हैया
दरश करा दो मैया लू में बलैयां
सुनके नारायण अवतार आया हूँ मैं तेरे द्वार
काशी नगरी से आये हैं शिव शंकर
लेके गौरा जी को साथ...
देख के यशोदा बोली जाओ जोगी जाओ
द्वार पे मेरे नहीं डमरू बजाओ
डर जायेगा मेरा लाल देखेगा सर्पों की माल
काशी नगरी से आये हैं शिव शंकर
लेके गौरा जी को साथ...


No comments:

Post a Comment