YouTube |
काली कमली के ओढ़न वाले
सिर पे मुकुट कान में कुंडल
गले बैजंती माला
मेरी नैया को पार.,..
छोटी छोटी बैयाँ नर्म कलैया
बाल तेरे घुंघराले काली कमली के ओढ़न वाले
मेरी नैया को पार...
गहरी नदिया नाव पुराणी
केवट हारो है नादान
मेरी नैया को पार...
सर पे गठरी मंजिल भारी
चालत चालत मोहे अंधियारी
मेरे पैरो में पद गए छाले
काली कमली के ओढ़न वाले
मेरी नैया को पार...
No comments:
Post a Comment