Monday, July 15, 2019

Kaali Kamli Ke Odhan Wale - Lyrics

kaali kamli ke odhan wale - krishn bhajan
YouTube
मेरी नैया को पार लगा दे 
काली कमली के ओढ़न वाले

सिर पे मुकुट कान में कुंडल
गले बैजंती माला
मेरी नैया को पार.,..

छोटी छोटी बैयाँ नर्म कलैया
बाल तेरे घुंघराले काली कमली के ओढ़न वाले
मेरी नैया को पार...

गहरी नदिया नाव पुराणी
केवट हारो है नादान
मेरी नैया को पार...

सर पे गठरी मंजिल भारी
चालत चालत मोहे अंधियारी
मेरे पैरो में पद गए छाले
काली कमली के ओढ़न वाले
मेरी नैया को पार...

No comments:

Post a Comment