Thursday, July 4, 2019

Mere Ram Daya Ke Sagar Hain - Lyrics

mere ram daya ke sagar hain


मेरे राम दया के सागर हैं
मेरी बिगड़ी बना दें तो जानूं 

अयोध्या में आये तो क्या हुआ
मथुरा में आये तो क्या हुआ
मेरी गलियन आवें तो जानूं
मेरी बिगड़ी बनावें तो जानू 
मेरे राम दया के सागर हैं...
दशरथ घर आए तो क्या हुआ
नन्द बाबा घर आये तो क्या हुआ
मेरे घर में आवें तो जानूं
मेरी बिगड़ी बनावें...
मेरे राम दया के सागर हैं...
मंदिर में आये तो क्या हुआ
मूर्ति में आये तो क्या हुआ
मेरे दिल में आवें तो जानूं
मेरी बिगड़ी बनावें...
मेरे राम दया के सागर हैं...

No comments:

Post a Comment