Monday, September 30, 2019

Ambey Nache Re - Lyrics

हमारे अांगना में देखो जगदम्बे नाचे रे
जगदम्बे नाचे रे वो अंबे नाचे रे

वो लक्ष्मी नाचे रे वो नारद नाचे रे
चक्र को चलाने वाले विष्णु नाचे रे
हमारे अांगना में देखो...

वो सरस्वती नाचे रे वो नारद नाचे रे
वेदों को बताने वाले ब्रह्मा नाचे रे
हमारे अांगना में देखो...

वो लक्ष्मण नाचे रे वो सीता नाचे रे
धनुष को चलाने वाले राम नाचे रे
हमारे अांगना में देखो...

राधा नाचे रे बलदाऊ नाचे रे
मुरली को बजाने वाले श्याम नाचे रे
हमारे अांगना में देखो...

वो ऋषियां नाचे रे वो मुनिया नाचे रे
ढोलक को बजा - बजा कर भक्त नाचे रे
ताली को बजा - बजा के भक्त नाचे रे
हमारे अांगना में देखो...

Sunday, September 29, 2019

Mandir Saja Ke Rakhna - Lyrics

मंदिर सजा के रखना दीपक जला के रखना
आएंगी मेरी मैया पलकें बिछा के रखना
चुन चुन के फूल कलियां गाजर बड़ा बनाना
कारे प्यार मैया तुमसे तुम झूम झूम गाना
माला बना के रखना सर को झुका के रखना
आएंगी मेरी मैया...
बन ठन के तुम भी आना संग में सभी को लाना
बड़े मैया भक्त जग में उनको प्रणाम करना
सेवा बनाए रखना, श्रद्धा बनाए रखना
आएंगी मेरी मैया...
नवरात्रों की ये महिमा है बड़ी निराली
कीर्तन करेगा तो भर देगी झोली खाली
भक्तों का है ये कहना मैया को रिझाना
आएंगी मेरी मैया...

Saturday, September 28, 2019

Hans Puchhein Bhagwan Maiya - Lyrics

हंस पूछें भगवान मैया तुम कै बहनें
एक बहन करौली में बसत है कैला देवी नाम
हंस पूछें भगवान मैया...
एक बहन जम्मू में बसत है वैष्णो देवी नाम
हंस पूछें भगवान मैया...
एक बहन दिल्ली में बसत है काली देवी नाम
हंस पूछें भगवान मैया...
एक बहन हिमाचल में बसत है ज्वाला देवी नाम
हंस पूछें भगवान मैया...
एक बहन दतिया में बसत है पीताम्बरी है नाम
हंस पूछें भगवान मैया...
एक बहन हरिद्वार बसत है मंसा देवी नाम
हंस पूछें भगवान मैया...
एक बहन सतलोक बसत है जग जननी है नाम
हंस पूछें भगवान मैया...

Friday, September 27, 2019

Ab Main Kaise Dahi - Lyrics

अब मैं कैसे दही बिलोऊं श्याम ने पकड़ लई है बैयां

श्याम के कारे कारे बाल बाल बीच लग रही मोरनिया
अब मैं कैसे दही बिलोऊं...
श्याम के मोटे मोटे नैन नैन में लग रयों काजारिया
अब मैं कैसे दही बिलोऊं...
श्याम के पतले पतले होंठ होंठ बीच लग रही बांसुरिया
अब मैं कैसे दही बिलोऊं...
श्याम के छोटे छोटे हाथ हाथ में बांध रही कंगानिया
अब मैं कैसे दही बिलोऊं...
पतली पतली कमर कमर बीच बंध रही करधनिया
अब मैं कैसे दही बिलोऊं...
श्याम के छोटे छोटे पैर पैर बीच बंध रही पैजनिया
अब मैं कैसे दही बिलोऊं...

Thursday, September 26, 2019

Ab Ka Hoye Bholenath Beech...

अब का होये भोलेनाथ बीच बुढ़ापे में

संगमरमर के महल बनाए वामें बहू बेटा ठहराए
हमरी खटिया बाहर बीच बुढ़ापे में

पूरी और पकवान बनाए सब परिवार बैठके खाए
हमको रोटी चार बीच बुढ़ापे में

बहू सुनती नहीं बेटा सुनते नहीं बेटा भाए गुलाम
बीच बुढ़ापे में

बहू बेटा गाड़ी में घूमें हम हैं चौकीदार
बीच बुढ़ापे में

सबे छोड़ भोले तेरे दर आई अरे कर दो भव से पार
बीच बुढ़ापे में

Wednesday, September 25, 2019

Guru Rang Do Chunariya-Lyrics

गुरु रंग दो चुनरिया श्याम रंग में
श्याम रंग में घनश्याम रंग में
गुरु रंग दो चुनरिया श्याम रंग में...
मीरा की रंग दी द्रोपदी की रंग दी
रामा की रंग दी श्याम रंग में
गुरु रंग दो चुनरिया श्याम रंग में...
हरिचंद की रंग दी मोरध्वज की रंग दी
नरसी की रंग दी श्याम रंग में
गुरु रंग दो चुनरिया श्याम रंग में...
ध्रुव की रंग दी प्रहलाद की रंग दी
अर्जुन की रंग दी श्याम रंग में
गुरु रंग दो चुनरिया श्याम रंग में...
ऋषियों की रंग दी मुनियों की रंग दी
भक्तों की रंग दी श्याम रंग में

Tuesday, September 24, 2019

Nikar Bhavan Bhagon thadi -Lyrics

निकभवानीर भवन भईं ठाडी मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया एक बरस की तो गुफाय ढूंढ़ती डोले
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया दो र बरस की तो दूध बतासे मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया तीन बरस की टोटीनो लोकन मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया चार बरस की तो चारों धामों मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया पांच बरस की तो पांचू पांडव मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया छेह रे बरस  की तो फूल छावरिया मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया सात बरस की तो सात सांतिए मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया आठ बरस की तो आठ अठावरी मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया नौ बरस की तो लहंगा फरिया मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया दस बरस की तो दसौ दिशाएं मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया ग्यारह बरस की तो भक्तों को दर्शन देवे
मेरी आदि भवानी