Saturday, May 9, 2020

Apne Guru Se Kya Maangun -LYRICS

अपने गुरु से क्या मांगू बिन मांगे ही सब कुछ मिल गया
1;माता मिली मुझे पिता मिले हैं, एक प्यारा सा भैया मिल गया
अपने गुरु से क्या मांगू बिन मांगे ही सब कुछ मिल गया
2;सासू मिली है मुझे ससुरा मिले हैं, एक सुंदर सा साजन मिल गया
अपने गुरु से क्या मांगू बिन मांगे ही सब कुछ मिल गया
3;चूड़ी मिली है मुझे बिंदी मिली है मांग का सिंदूर मिल गया
अपने गुरु से क्या मांगू बिन मांगे ही सब कुछ मिल गया
4;बेटा मिला है मुझे बेटी मिली है और गुरु का ठिकाना मिल गया
अपने गुरु से क्या मांगू बिन मांगे ही सब कुछ मिल गया

Friday, May 8, 2020

Hanuman Kasam Tumhen Ram Ki -LYRICS

हनुमान कसम तुम्हें राम की सीता का पता लगाना
१-वो बागों में जाती होंगी वो फूल तोड़ती होंगी
जब याद राम कीआएगी नैनो से नीर बहाएगी
हनुमान कसम तुम्हें राम की सीता का पता लगाना 
२-वो तालों पे जाती होंगी वो साड़ी धोती होंगी
जब याद राम की आएगी नैनो से नीर बहाएगी
हनुमान कसम तुम्हें राम की सीता का पता लगाना
३-वो कुओं पे जाती होंगी वो पानी भरती होंगी
जब याद राम की आएगी नैनो से नीर बहाएगी
हनुमान कसम तुम्हें राम की सीता का पता लगाना
४-वो महलों में जाती होंगी वो खाना बनाती होंगी
जब याद राम की आएगी नैनो से नीर बहाएगी
हनुमान कसम तुम्हें राम की सीता का पता लगाना
५-वो मंदिर में जाती होंगी वो पूजा करती होंगी
जब याद राम की आएगी नैनो से नीर बहाएगी
हनुमान कसम तुम्हें राम की सीता का पता लगाना

Ab Tum Rath Ko Roko Muraliya Vaale -LYRICS

अब तुम रथ को रोकोलओ मुरलिया वाले मोर मुकुट वाले
ब्रह्माजी रोकें विष्णुजी रोकें,रोकें शंकर प्यारे
मुरलिया वाले
गंगा भी रोकें जमुना भी रोकें, रोकें नदी नावारे
मुरलिया वाले
सूरज भी रोक चंदा भी रोक, रोकें नौ लख तारे
मुरलिया वाले
गैयां भी रोकें बछड़े भी रोके, रोकें ग्वाल बेचारे
मुरलिया वाले

Monday, May 4, 2020

Seeta Maiya Ne Mujhko Bataya - Lyrics-

सीता मैया ने मुझको बताया मैं नहा के सिंदूर में आया
अपने स्वामी की उम्र बढ़ाता सिंदूर मां ने जिसको
माथे पे सजाया मैं नहा के सिंदूर में आया
सीता मैया ने मुझको बताया मैं नहा के सिंदूर में आया
रूप देख सिया मुस्काने लगीं मुझे तेरा ये रूप में भाया
में नहा के सिंदूर में आया
सीता मैया ने मुझको बताया मैं नहा के सिंदूर में आया
हनुमान प्रभु गुण गाने लगे मैने आज प्रभु को रिझाया
मैं नहा के सिंदूर में आया
सीता मैया ने मुझको बताया मैं नहा के सिंदूर में आया
होगा भक्त नहीं कोई तुमसे बड़ा भक्तों की होगी
सदा छत्रछाया, मैं नहा के सिंदूर में आया
सीता मैया ने मुझको बताया मैं नहा के सिंदूर में आया

Sunday, May 3, 2020

O Mali Mali Mali Char Phool -Lyrics

ओ माली माली माली चार फूल दे दे दो राम को चढ़ाऊंगी
दो श्याम को चधाऊंगी
राम रमैया कृष्ण कनाहिया दोनों को मनाऊंगी
दो राम को चढ़ाऊंगी दो श्याम को चढ़ाऊंगी
निश दिन फेरूं राम की माला राम की माला श्याम की माला, एक चन्द्र हैं एक सूर्य हैं, दोनों जग में करें उजाला
राम रमैया कृष्ण कनाहिया दोनों को मनाऊंगी
एक भीलनी के बेर चबाबे,माखन ब्रिज से एक चुराबे
एक रामायण के नायक हैं, एक गीता के छंद रचाबे
राम रमैया कृष्ण कनाहिया दोनों को मनाऊंगी
जीवन के आधार हैं दोनों, सबके पालनहार हैं दोनों
एक छवि है इन दोनों की विष्णु के अवतार है दोनों
राम रमैया कृष्ण कनाहिया दोनों को मनाऊंगी

Saturday, May 2, 2020

Ram Ka Naam Davai Hai -LYRICS

राम का नाम दवाई है मेरे सतगुरु ने बताई है
ये दवाई हनुमत ने पी लाई, सीना फाड़ दिखाई है
मेरे सतगुरु ने बताई है
ये दवाई नरसी ने पी ली, रामा को भात भराई है
मेरे सतगुरु ने बताई है
ये दवाई मीरा ने पी ली, जहर को अमृत बनाई है
मेरे सतगुरु ने बताई है
ये दवाई द्रौपदी ने पी ली, सभा में चीर बड़ाई है
मेरे सतगुरु ने बताई है
ये दवाई मोरध्वज ने पी ली,सीस पे आरा चलाई है
मेरे सतगुरु ने बताई है

Tu Makhan Mishri Khabar De Gujri -Lyrics

तू माखन मिश्री खावाय दे गुजरी घनश्याम घर  तेरेयो
सिर पे मेरे मुकुट लगा दे माथे पे चंदन लआगाए से गुजरी
घनश्याम तेरे घर आयो
कानन में कुण्डल परे दे अंखियां में सूरमा लगाए दे गुजरी
घनश्याम तेरे घर आयो
हाथों में कंगना पैराय दे होटन पे लाली लगाए दे गुजरी
घनश्याम तेरे घर आयो
गले में वैजन्ती माला कमर में पेटी पैराए दे गुजरी
घनश्याम तेरे घर आयो
पैरों में पायल पेराय दे मेरे संग ठुमका लगाए ले गुजरी
घनश्याम तेरे घर आयो