Saturday, February 16, 2019
मैंने मानुस जनम तुमको हीरा दिया - भजन लिरिक्स | Maine Manus Janam Tumko Heera D...
मैंने मानुस जनम तुमको हीरा दिया
तूने यूँ ही गवांया तो मैं क्या करूं |
मैंने कानो का तुझको ये जोड़ा दिया
तूने सत्संग किया ना तो मैं क्या करूं |
मैंने मानुस जनम तुमको हीरा दिया
तूने यूँ ही गवांया तो मैं क्या करूं |
मैंने आँखों का तुमको ये जोड़ा दिया
तूने दर्शन किया ना तो मैं क्या करूं |
मैंने मानुस जनम तुमको हीरा दिया
तूने यूँ ही गवांया तो मैं क्या करूं |
मैंने हाथों का तुमको ये जोड़ा दिया
तूने दान किया ना तो मैं क्या करूं |
मैंने मानुस जनम तुमको हीरा दिया
तूने यूँ ही गवांया तो मैं क्या करूं |
मैंने पैरों का तुमको ये जोड़ा दिया
तुमने तीरथ किया ना तो मैं क्या करूं |
मैंने मानुस जनम तुमको हीरा दिया
तूने यूँ ही गवांया तो मैं क्या करूं |
Labels:
Bhajan Lyrics
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment