Monday, February 18, 2019

तेरी मुरली की धुन सुनने - भजन लिरिक्स | Teri Murali Ki Dhun Sunne - Hindi Bhajan Lyrics

तर्ज - मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता  - आप आये बहार आई (1971)
------------------------------------------------------------------------------------------

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आई हूँ |
मैं बरसाने से आई हूँ मैं वृषभानु की जाई हूँ |

मेरे रसिया ओ मन बसिया 
मैं इतनी दूर से आई हूँ |

तेरी मुरली ....

सुना है श्याम मनमोहन के माखन खूब चुराते हो |
तुझे माखन खिलाने को मैं मटकी साथ लायी हूँ |

मेरे रसिया ....

सुना है श्याम मनमोहन के गौएँ खूब चराते हो |
तेरी गौएँ चराने को मैं ग्वाले साथ लायी हूँ |

मेरे रसिया ....

सुना है श्याम मनमोहन के दर्शन खूब देते हो |
तेरे दर्शन करने को तेरे दरबार आई हूँ |

तेरी मुरली .....

No comments:

Post a Comment