Sunday, May 12, 2019

Mere Bhole Baba Aao - Lyrics

somvar bhajan
YouTube
मेरे भोले बाबा आओ ( मेरे डमरू वाले आओ ) मेरे मकान में 
तेरा डम डम डमरू बाजे सारे जहान में 

बाबा तुम्हारे वास्ते मैं गंगा जल लायी
तुम प्रेम से नहालो मेरे मकान में
मेरे भोले बाबा आओ...
बाबा तुम्हारे वास्ते मैं फलाहार लायी
तुम प्रेम से भोग लगाओ मेरे मकान में
मेरे भोले बाबा आओ...
बाबा तुम्हारे वास्ते मैं पुष्पहार लायी
तुम प्रेम से हार पहनो मेरे मकान में
मेरे भोले बाबा आओ...
बाबा तुम्हारे वास्ते मैं बागाम्बर लायी
बागाम्बर प्रेम से पहनो मेरे मकान में
मेरे भोले बाबा आओ...
बाबा तुम्हारे वास्ते मैं धूपदीप लायी
तुम आकर दरश दिखाओ मेरे मकान में
मेरे भोले बाबा आओ...

Saturday, May 11, 2019

Bhairo Baba Ko Manane - Lyrics

bhairo baba bhajan
YouTube
भैरो बाबा को मनाने हम भी आये है 
हम भी आये है भक्तों हम भी आये हैं 

दूर दूर से दर पे आये बाबा तेरे सवाली
झूम झूम के नाच रहे हैं बजा बजा के ताली
शीश श्रद्धा से झुकाने हम भी आये है
हम भी आये है भक्तों हम भी आये हैं 
भैरो बाबा को मनाने...
पांव में घुँघरू हाथ में डमरू मुखड़ा भोला भाला
नाच रहा तीतारी भैरों जग को नचाने वाला
आज नाचने गाने हम भी आये है
हम भी आये है भक्तों हम भी आये हैं 
भैरो बाबा को मनाने...
भैरों बाबा हम भक्तों पे कृपा दृष्टि करदो
तेरे ही गुण गाये हरदम भक्तो को ऐसा वर दो
वर मुक्ति का पाने हम भी आये है
हम भी आये है भक्तों हम भी आये हैं 
भैरो बाबा को मनाने...

Friday, May 10, 2019

Madhaiya Meri Aisi Chhavaiyo Bhagwan - Lyrics

bhajan bhagwan
YouTube

मढैया मेरी ऐसी छवैयो भगवान 
ऐसी छविया सब काऊ की होए 

ऋषिकेश जेसो आँगन होवे हरिद्वार दरवाजा होवे
लहर लहर गंगा होए
मढैया मेरी ऐसी...
बेला होए चमेला होवे मरुआ को एक दौना होवे
लहर लहर तुलसा होए
मढैया मेरी ऐसी...
जगदम्बा को मंदिर होवे हनुमान को मंदिर होवे
भोलेनाथ को मंदिर होवे श्रीकृष्ण को मंदिर होवे 
पूजा करूं सुबह शाम
मढैया मेरी ऐसी...
ऋषि मुनि मेरे आँगन आवे सतसंगत मेरे आँगन होवे
सेवा करूं सुबह शाम
मढैया मेरी ऐसी...


Wednesday, May 8, 2019

Dil Diya Maine Us Sawre Ko - Lyrics

dil diya mene us sawre ko
YouTube
दिल दिया मैंने उस सांवरे को 
दिल के अरमां सँवरने लगे हैं 
अब किसी की जरूरत नहीं है 
दिन भी अच्छे गुजरने लगे हैं 

मैंने देखा नहीं उसको अब तक
उसकी सूरत दिल में बसी है
नाम सुनते ही दिल का सुकून है
नैनों में सिमटने लगे हैं
दिल दिया मैंने उस सांवरे को ...
उसकी मुस्कान है ऐसी जालिम
मैंने दुनिया से ऐसा सुना है
अब तो जीना है उसकी ही होके
हम दीवाने से होने लगे है
दिल दिया मैंने उस सांवरे को...
जादूगर ऐसा दिल को चुरा ले
दिल किया मैंने उसके हवाले
भक्तों को बांटता है खजाने
झोलियाँ हम भी भरने लगे हैं
दिल दिया मैंने उस सांवरे को ...

Saturday, May 4, 2019

Kailash Pe Phulon Ki Barsat - Lyrics

kailash pe fulo ki barasat ho gayi
YouTube
कैलाश पे फूलों की बरसात हो गयी 
गौरा जी की शादी भोले से हो गयी 

गंगा कहे मैं बड़ी जमुना कहे मैं बड़ी
अरे काहे की बड़ी मेरी जटाओं में पड़ी
कैलाश पे फूलों की...
चंदा कहे मैं बड़ा सूरज कहे मैं बड़ा
काहे का बड़ा मेरे माथे पे पड़ा
कैलाश पे फूलों की...
नागिन कहे मैं बड़ी नाग कहे मैं बड़ा
अरे काहे का बड़ा मेरे गले में पड़ा
कैलाश पे फूलों की...
डमरू कहे मैं बड़ा त्रिशूल कहे मैं बड़ा
अरे काहे का बड़ा मेरे हाथों में पड़ा
कैलाश पे फूलों की...
शंगी कहे मैं बड़ा नंदी कहे मैं बड़ा
अरे काहे का बड़ा मेरे चरणों में पड़ा
कैलाश पे फूलों की...
भक्त कहे मैं बड़ा संत कहे मैं बड़ा
अरे काहे का बड़ा मेरे द्वारे पे खड़ा
कैलाश पे फूलों की...

Banshi Baaro Sanwariyo - Lyrics

krishn bhajan
YouTube
बंशी बारो सांवरियो राधा पे जादू कर गो 

मोर मुकुट पीताम्बर सोहे अधर पे मुरली प्यारी
सांवली सांवली सूरत जाकी सारे जग से न्यारी
मतवारो सांवरियो राधा पे जादू कर गो
बंशी बारो सांवरियो...
बंशी वट पे बैठ के कान्हा जब जब बंशी बजावे
प्रेम दीवानी राधा तट पे दौड़ी दौड़ी आवे
बडो प्यारो सांवरियो राधा पे जादू कर गो
बंशी बारो सांवरियो...
श्याम के मन में राधा बसी है राधा के मन कान्हा
श्याम जपे है राधे राधे ... राधे जपे है कान्हा
श्याम प्यारो सांवरियो राधा के चित चढ़ गो
बंशी बारो सांवरियो...

Ghar Aaja Tu Shyam Rasiya - Lyrics

krishn bhajan
YouTube

घर आजा तू श्याम रसिया 
तू चोरी करना कित्थो सिखिया 

एक दिन कान्हा मिटटी खावे
मात यशोदा दौड़ी आवे
थप्पड़ मार यशोदा पुछेया
तू मिटटी खाना कित्थो सिखिया
घर आजा तू श्याम ...
एक दिन कान्हा माखन खावे
मात यशोदा दौड़ी आवे
थप्पड़ मार यशोदा पुछेया
तू चोरी करना कित्थो सिखिया
घर आजा तू श्याम ...
एक दिन कान्हा रास रचावे
मात यशोदा दौड़ी आवे
प्यार करके यशोदा पुछेया
तू रास रचाना कित्थो सिखिया
घर आजा तू श्याम ...
एक दिन कान्हा गौ चरावे
मात यशोदा दौड़ी आवे
प्यार करके यशोदा पुछेया
तू गौ चराना कित्थो सिखिया
घर आजा तू श्याम ...