Tuesday, May 28, 2019

Ganpati Ko Lag Gayi Najariya - Lyrics

ganesh bhajan
YouTube
गणपति को लग गयी नजरिया 
गौरा काजल लगा दो 
काजल लगा दो गौरा काजल लगा दो 

ब्रह्मा को लग गयी विष्णु को लग गयी
लक्ष्मी को लग गयी नजरिया
गौरा काजल लगा दो
गणपति को लग गयी...
भोले को लग गयी गणपति को लग गयी
गौरा को लग गयी नजरिया
गौरा काजल लगा दो
गणपति को लग गयी...
राम को लग गयी लक्ष्मण को लग गयी
सीता को लग गयी नजरिया
गौरा काजल लगा दो
गणपति को लग गयी...
राधा को लग गयी रूक्मिण को लग गयी
कान्हा को लग गयी नजरिया
गौरा काजल लगा दो
गणपति को लग गयी...
मैया को लग गयी भैरों को लग गयी
भक्तों को लग गयी नजरिया
गौरा काजल लगा दो
गणपति को लग गयी...

Monday, May 27, 2019

Sapne Mein Aaye Muralidhar - Lyrics

krishn bhajan
YouTube
सपने में आये मुरलीधर 
जब आँख खुली तो चले गए 
हम जानी आये मिले कृष्णा 
जब आँख खुली तो चले गए 

सर मोर मुकुट कानन कुंडल
गले में बैजंती माल पड़ी
जब मैं उनको ना पकड़ सकी
वो छवि दिखला कर चले गए
सपने में आये...
सोती थी पलंग पर मैं सजनी
जब आये निकट मुरली वाले
मुरली की धुन सुन जाग पड़ी
वो मुरली बजा कर चले गए
सपने में आये...
रो - रो कर राधा कहती है
सपने में मोहन क्यों आये
जब प्यार था उनको राधा से
वो ब्रज को छोड़ कर क्यों चले गए
सपने में आये...

Sunday, May 26, 2019

Ab Theher Jaa Kanhaiya - Lyrics

ab theher ja kanhaiya
YouTube
मैं भी श्याम तेरे संग चलूंगी 
थाम ले मोरी बैंया

ऐसी ला दे गुलाबी चुनरिया
माथे बिंदिया लगा दे सांवरिया
गल बैजंती माला सोहे बलदाऊ के भैया
अब ठहर जा कन्हैया
मैं भी श्याम तेरे...
ऐसे पायल पहना दे मेरे पांव में
चौंक जाएँ सहेली सारे गाँव में
मैं अलबेली चाल चलूंगी देखे सारे दुनिया
अब ठहर जा कन्हैया
मैं भी श्याम तेरे...
जब हम बैठेंगे जमुना किनारे
भेद खोलेंगे दिल के सारे
छम - छम छम - छम रास रचाएं बलदाऊ के भैया
अब ठहर जा कन्हैया
मैं भी श्याम तेरे...

Saturday, May 25, 2019

Loot Lio Re - Lyrics

bhajan
YouTube
लूट लिओ लूट लिओ लूट लिओ रे 
इन भक्तों ने भगवान लूट लिओ रे 

मैया यशोदा ने तन मन लुटाये के
ब्रज गोपिओं ने माखन खिलाये के
कच्ची छाछ पे मोहन नचाये लिओ रे
इन भक्तों ने भगवान लूट लिओ रे
लूट लिओ लूट लिओ...
कुब्जा ने माथे पे चन्दन लगाये के
राधा ने चितवन का जादू चलाये के
गिरधर से नेहा लगाये लिओ रे
इन भक्तों ने भगवान लूट लिओ रे
लूट लिओ लूट लिओ...
केवट ने हरी को नाव में बिठा के
शबरी ने झूठे मूठे बेर खिलाये के
प्रेम तराजू में तोल लिओ रे
इन भक्तों ने भगवान लूट लिओ रे
 लूट लिओ लूट लिओ...
द्रौपद ने करुणा की टेर लगाये के
कर्मा ने प्रभु को खिचड़ी खिलाये के
प्रेम से अपने रिझाये लिओ रे
इन भक्तों ने भगवान लूट लिओ रे
लूट लिओ लूट लिओ...

Friday, May 24, 2019

Bhilni Kar Rahi Rasta Saaf - Lyrics

ram bhajan
YouTube
भीलनी कर रही रस्ता साफ़ 
राम मेरे घर कब आओगे
इस कुटिया में रघुनाथ 
चरण कब अपने लाओगे

मैंने चाख - चाख फल राखे
सो नरमी ते मद मांगे
इस दीन दुखी मति हीन
भीलनी को कब अपनाओगे
भीलनी कर रही...
गोपाल कहें युही उचर के
सब जीव जंतु जग उबर के
अब ध्यान धरो रघुबर के
तुम्हे बैकुंठ पठाओगे
भीलनी कर रही...

Thursday, May 23, 2019

Maine Bulayo Nahin Aayo - Lyrics

krishn bhajan
YouTube
मैंने बुलायो नहीं आयो कनवा
सारी सारी रात मैंने रोये रोये काटी रे रोये रोये काटी
नेकू तरस नहीं आयो रे कनवा

नरसी का तेरो मामा लगतो जी फूफा लगतो
बाको भात भरायो रे कनवा
मैंने बुलायो नहीं आयो...
मीरा का तेरी बहना लगती रे भाभी लगती
विष को अमृत बनायो रे कनवा
मैंने बुलायो नहीं आयो...
द्रोपद का तेरी सारी लगती रे सरहज लगती
बाको चीर बढायो रे कनवा
मैंने बुलायो नहीं आयो...



Tu Tedho Re - Lyrics

krishn bhajan
YouTube
तू टेढो रे तेरी टेढ़ी नजरिया 
तू टेढो रे कान्हा टेढ़ी नजरिया

मथुरा भी टेढ़ा वृन्दावन भी टेढ़ा
और टेढ़ी रे तेरी गोकुल नगरिया
तू टेढो रे...
दाऊ भी टेढ़े तेरे बाबा भी तेरे
और टेढ़ी रे तेरी जसोदा डोकरिया
तू टेढो रे...
दहिया भी टेढ़ा रे तेरी मटकी भी टेढ़ी
और टेढ़ी रे तेरी मुरली बंसुरिया
तू टेढो रे...
गैया भी टेढ़े तेरे बछड़ा भी टेढ़े
और टेढ़े रे तेरे कपडा सिवैया
तू टेढो रे...