Sunday, June 16, 2019

Parvati Tera Dulha Kaise Aaya Hai - Lyrics

shiv bhajan
YouTube
हे माँ गौरा पारवती तेरा दूल्हा कैसे आया है 

सबके दुल्हे आते हैं वो घोड़ी चढ़ के आते हैं
तेरा दूल्हा पारवती बैल पे चढ़ के आया है
हे माँ गौरा पारवती...
सबके दुल्हे आते हैं वो टाई पहन कर आते हैं
तेरा दूल्हा पारवती नाग लपेटे आया है
हे माँ गौरा पारवती...
सबके दुल्हे आते हैं वो सूट बूट में आते हैं
तेरा दूल्हा पारवती पागाम्बर पहने आया है
हे माँ गौरा पारवती...
सबके दुल्हे आते हैं वो कोकाकोला पीते हैं
हे माँ पारवती तेरा दूल्हा भांग पीता है
हे माँ गौरा पारवती...
सबके दुल्हे आते हैं चाट पकोड़ी खाते हैं
हे माँ गौर पारवती वो भांग धतुरा खाता है
हे माँ गौरा पारवती...
सबके दुल्हे आते हैं वो गीत गुनगुनाते हैं
तेरा दूल्हा पारवती डम-डम करता आया है
हे माँ गौरा पारवती...

Gyan Bin Baaheli - Lyrics


kese sadguru atari chadh jau
YouTube
कैसे सद्गुरु अटारी चढ़ जाऊ 
ज्ञान बिन बाहेली 
तृष्णा सास बड़ी निगोड़ी चरखा कते दिन और रात


ससुर हमारे बड़े घमंडी 
पौरी बिछाए लयी खाट
ज्ञान बिन बाहेली

कामक्रोध मद लोभ हमारे चारों देवर जेठ
चारोंभैया चारों कोने पहरो लगावे दिन रात 
ज्ञान बिन बाहेलि

नंदी हमारी बड़ी घमंडिन धरती धरे ना पैर
मोह उठाए ऊपर डोले नीचे नवावे ना नार
ज्ञान बिन बहेली 

पुण्य की बल्ली धरम के डंडा अचक अचक चढ़ जाऊं
चढ़त चढ़त जब चढ़ गई रे सदगुरु के पकड़ लय पाए 
ज्ञान बिन बाहे ली

ज्ञान को दीप जलन लागो रे  जगमग जगमग होए
भक्क उजीतो है गयो रे हृदय के खुले हैं किवार
ज्ञान बिन बाहे ली

Saturday, June 15, 2019

Mere Ram Van - Van Bhatak Rahe - Lyrics

meri siya gayi to - ram bhajan
YouTube
मेरे राम वनवन भटक रहे 
मेरी सिया गयी तो कहाँ गयी 

मोर पपीहा तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता बता दो
क्या मोरनी बन के छुप गयी
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...
डाली पत्तों तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता लगा दो
क्या फूल बनके छुप गयी
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...
गंगा जमुना तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता बता दो
क्या लहरों में वो समाये गयी
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...
चंदा सूरज तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता बता दो
क्या तारों में वो छुप गयीं
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...
धरती अम्बर तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता बता दो
क्या धरती में वो समाये गयी
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...
मंदिर शिवाला तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता बता दो
क्या मूरत बन के छुप गयी
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...

Wednesday, June 12, 2019

Gyaras Maiya Ne Liya Hai - Lyrics

ekadashi bhajan
YouTube
ग्यारस मैया ने लियो है गौ को रूप 
परीक्षा ले रही दुनिया की 

पहली परीक्षा लेने वो तो गयी पंडित के पास
पंडित गौ तो कड़ी है तेरे द्वार भोजन तो करवाओ जी
अन्दर से वो पंडित बोला मेरे भोजन नही है तैयार
आस किसी और की करो
ग्यारस मैया ने लियो...
बाहर से वो गैया बोली सुन पंडित मेरी बात
तेरे हाथ रहेंगे पोथी पत्तर तू तो दर दर भीख मांगे
ग्यारस मैया ने लियो...
दूजी परीक्षा लेने वो तो गयी ठाकुर के पास
ठाकुर गैया खड़ी है तेरे द्वार भोजन तो करवाओ जी
अन्दर से वो ठाकुर बोला सुन गैया मेरी बात
मेरे भोजन नही है तैयार आस किसी और की करो
ग्यारस मैया ने लियो...
बाहर से वो गैया बोली सुन ठाकुर मेरी बात
तेरे हाथ रहेंगे हथियार तू नरक को बने चोकीदार
ग्यारस मैया ने लियो...
तीजी परीक्षा लेने वो तो गयी बनिया के पास
बनिया गौ तो कड़ी है तेरे द्वार भोजन तो करवाओ जी
अन्दर से वो बनिया बोला सुन मैया मेरी बात
मेरे भोजन है तैयार जी भर के जीमियो जी
ग्यारस मैया ने लियो...
बाहर से वो गैया बोली सुन बनिया मेरी बात
तेरे भरे रहेंगे भंडार लक्ष्मी तो ठाडी द्वारे पे
ग्यारस मैया ने लियो...

Tuesday, June 11, 2019

Mera Chhod De Dupatta Nandlal - Lyrics

mera chhod de dupatta nandlal
YouTube
मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्दलाल 
सवेरे दही लेके आउंगी 
ना माने तो मेरी चुंदरी रख ले
जामे हीरा लगे हैं हज़ार 
सवेरे दही लेके आउंगी
मेरा छोड़ दे दुपट्टा ...
न माने तो मेरो हरवा रख ले
जामे हीरा लगे हैं हज़ार
सवेरे दही लेके आउंगी
मेरा छोड़ दे दुपट्टा ...
ना माने तो मेरी पेटी रख ले
जामे झालर लगी हैं हज़ार
सवेरे दही लेके आउंगी
मेरा छोड़ दे दुपट्टा ...
ना माने तो मेरी पायल रख ले
जामे घुँघरू लगे हैं हज़ार
सवेरे दही लेके आउंगी
मेरा छोड़ दे दुपट्टा ...

Sunday, June 9, 2019

Aur Ghonto Bhole - Lyrics

or ghonto bhang
YouTube
और घोंटो और घोंटो 
 भोले थोड़ी सी भंगिया और घोंटो 

भंगिया घुटी ब्रह्माजी ने पी लयी
भंगिया घुटी विष्णु जी ने पी लई
थोड़ी बची लक्ष्मी जी ने पी लई
थोड़ी बची ब्रह्माणी ने पी लई
मैं रह गयी...हो मैं रह गयी
भोले और घोंटो
और घोंटो और घोंटो...
भंगिया घुटी राम जी ने पी लयी
भंगिया घुटी हनुमत जी ने पी लई
थोड़ी बची सीता जी ने पी लई
थोड़ी बची सीता  ने पी लई
मैं रह गयी...हो मैं रह गयी
थोड़ी और घोंटो
और घोंटो और घोंटो...
भंगिया घुटी कान्हा जी ने पी लयी
भंगिया घुटी बलदाऊ ने पी लई
थोड़ी बची राधा रानी ने पी लई
थोड़ी बची राधा रानी  ने पी लई
मैं रह गयी...हो मैं रह गयी
भोले और घोंटो
और घोंटो और घोंटो...
भंगिया घुटी साधुयो ने पी लयी
भंगिया घुटी भक्तों ने पी लई
मैं रह गयी...हो मैं रह गयी
भोले और घोंटो
थोड़ी सी भंगिया और घोंटो
और घोंटो और घोंटो...

Saturday, June 8, 2019

Bhajan Din Raat Kiyo Ri Maine - Lyrics

sundar bhajan
YouTube
भजन दिन रात कियो री मैंने 
फिर भी मिले न भगवान 

सखी री बाग़ों में भगवान
बागों की माली मैं बनी री
मुझे फिर भी मिले ना भगवान
भजन दिन रात...
सुने री महलों में भगवान
महलों की दासी मैं बनी री
मुझे फिर भी मिले न भगवान
भजन दिन रात...
सखी री मंदिर में भगवान
मंदिर की सेवा मैंने की
मुझे फिर भी न मिले भगवान
भजन दिन रात...
सखी री जब हुआ मुझको ज्ञान
बैठी जो मूद के
मुझे मन में ही मिले भगवान
भजन दिन रात...