Wednesday, June 12, 2019

Gyaras Maiya Ne Liya Hai - Lyrics

ekadashi bhajan
YouTube
ग्यारस मैया ने लियो है गौ को रूप 
परीक्षा ले रही दुनिया की 

पहली परीक्षा लेने वो तो गयी पंडित के पास
पंडित गौ तो कड़ी है तेरे द्वार भोजन तो करवाओ जी
अन्दर से वो पंडित बोला मेरे भोजन नही है तैयार
आस किसी और की करो
ग्यारस मैया ने लियो...
बाहर से वो गैया बोली सुन पंडित मेरी बात
तेरे हाथ रहेंगे पोथी पत्तर तू तो दर दर भीख मांगे
ग्यारस मैया ने लियो...
दूजी परीक्षा लेने वो तो गयी ठाकुर के पास
ठाकुर गैया खड़ी है तेरे द्वार भोजन तो करवाओ जी
अन्दर से वो ठाकुर बोला सुन गैया मेरी बात
मेरे भोजन नही है तैयार आस किसी और की करो
ग्यारस मैया ने लियो...
बाहर से वो गैया बोली सुन ठाकुर मेरी बात
तेरे हाथ रहेंगे हथियार तू नरक को बने चोकीदार
ग्यारस मैया ने लियो...
तीजी परीक्षा लेने वो तो गयी बनिया के पास
बनिया गौ तो कड़ी है तेरे द्वार भोजन तो करवाओ जी
अन्दर से वो बनिया बोला सुन मैया मेरी बात
मेरे भोजन है तैयार जी भर के जीमियो जी
ग्यारस मैया ने लियो...
बाहर से वो गैया बोली सुन बनिया मेरी बात
तेरे भरे रहेंगे भंडार लक्ष्मी तो ठाडी द्वारे पे
ग्यारस मैया ने लियो...

1 comment: