![]() |
YouTube |
तेरा नाम रटते रटते
कोई बाधा तक न आवे
राहों में चलते चलते
मझ सागर में मेरी नैया
इसे कोई नही खिवैया
भव सागर तर मैं जाऊ
तेरा नाम रटते रटते
मेरा जीवन सारा बीते...
जिस हाल में तू राखे
उस हाल में रहेंगे
मेरी साँसे पूरी होवें
तेरा नाम जपते जपते
मेरा जीवन सारा बीते...
तेरी मंजिल मुझे बुलाये
मेरे पैर डगमगाएं
तेरी मंजिल तक मैं पहुंचूं
तुझे याद करते करते
मेरा जीवन सारा बीते...
सब कुछ है तेरी माया
मेरा कुछ भी तो नहीं है
तेरे मंजिल तक मैं पह्नुचुं
तेरा नाम रटते रटते
मेरा जीवन सारा बीते...
No comments:
Post a Comment