Friday, June 21, 2019

Jo Ram Naam Gun Gayega - Lyrics

jeevan me bahut pachhtayega
YouTube
जो राम नाम गुण गायेगा 
जीवन में बड़ा सुख पायेगा 

सच बोलना यहाँ पर धरम तेरा
नेकी पर चलना करम तेरा
जो नेक राह अपनाएगा
जीवन में बड़ा सुख पायेगा
जो राम नाम गुण गायेगा...
तू जीवों का सम्मान तो कर
और दया धरम और दान तो कर
तेरा कारज व्यर्थ ना जायेगा
जीवन में बड़ा सुख पायेगा
जो राम नाम गुण गायेगा...
निर्बल को कभी सताना ना
रोते को कभी रुलाना ना
जो रोते को भी हसाएगा
जीवन में बड़ा सुख पायेगा
जो राम नाम गुण गायेगा...

No comments:

Post a Comment