Thursday, June 27, 2019

Main To Barsane Kutiya - Lyrics

radhey krishn
YouTube


मैं तो बरसाने कुटिया बनाउंगी सखी 
बनाउंगी सखी बनाउंगी सखी ...
मैं तो बरसाने...
श्रीजी के महलों से राज लेके आउंगी
पीली पोखर का बामे जल में मिलाउंगी
संतों को बुलवा कर मैं नीव रखवाउंगी
मैं तो बरसाने...
चन्दन मंगाउंगी मैं सखियों के गाँव से
झोपडी सजेगी मेरी राधा राधा नाम से
संतो को बुलवा कर कीर्तन करवाउंगी
मैं तो बरसाने...
आएँगी सेवा में  मैं भोग बनाउंगी
लाडली वृषभानु की मैं चंवर डुलाउंगी
वो सेज पे जाएँगी मैं चरण दबाउंगी
मैं तो बरसाने...
श्री जी के चरणों में सर रख के सोउंगी
दरवाजा बंद करके जोर जोर से रोउंगी
मेरी चीखे सुन सुन कर वो रह न पाएंगी
मेरी चीखे सुन सुन कर वो  दौड़ी आयेंगी
मैं तो बरसाने...

No comments:

Post a Comment