YouTube |
तुम्हारा कुछ न बिगड़ेगा हमारी जान जाएगी
पड़ी मझदार में नैया खिवैया कोई न दीखे
खिवैया आप बन जाओ तो भव से पार हो जाएँ
पकड़ लो हाथ बनवारी...
ये गठरी पाप की भारी है इसमें भोज अति भरी
सहारा आप दे दोगे तो भव से पार हो जाएँ
पकड़ लो हाथ बनवारी...
न पकड़ो कस के ये कलाई ये कलाई मोड़ जाएगी
हमारी मीना दार चूड़ी मोर जाएगी
पकड़ लो हाथ बनवारी...
न पकड़ो कस के ये डाली ये डाली टूट न जाये
ये डाली टूट जाएगी तो चकना चूर हो जाये
पकड़ लो हाथ बनवारी...
No comments:
Post a Comment