Thursday, June 20, 2019

Maati Ka Khilona - Lyrics

maan mera kehna
YouTube
मान मेरा कहना नही तो पछतायेगा 
माटी का खिलौना माटी में मिल जायेगा 

सुन्दर काया देख के फूलो
मद माया के मद में डुबो
एक दिन हंसा अकेला उड़ जायेगा
माटी का खिलौना...
मान मेरा कहना...
हीरा जवाहरात की माला तुम्हारी
मखमल के गद्दे और रेशम की साड़ी
रेनकोट पैंट सब यही रह जायेगा
माटी का खिलौना...
मान मेरा कहना...
धन दौलत और महल किवारे
एक दिन नाता सभी से टूट जायेगा
माटी का खिलौना...
मान मेरा कहना...
बालक बच्चे और तेरी नारी
मरघट तक को संग है तेरो
एक दिन नाता सभी से टूट जायेगा
माटी का खिलौना...
मान मेरा कहना...

2 comments: