YouTube |
माटी का खिलौना माटी में मिल जायेगा
सुन्दर काया देख के फूलो
मद माया के मद में डुबो
एक दिन हंसा अकेला उड़ जायेगा
माटी का खिलौना...
मान मेरा कहना...
हीरा जवाहरात की माला तुम्हारी
मखमल के गद्दे और रेशम की साड़ी
रेनकोट पैंट सब यही रह जायेगा
माटी का खिलौना...
मान मेरा कहना...
धन दौलत और महल किवारे
एक दिन नाता सभी से टूट जायेगा
माटी का खिलौना...
मान मेरा कहना...
बालक बच्चे और तेरी नारी
मरघट तक को संग है तेरो
एक दिन नाता सभी से टूट जायेगा
माटी का खिलौना...
मान मेरा कहना...
Nice song
ReplyDeleteHow true
ReplyDelete