Saturday, June 15, 2019

Mere Ram Van - Van Bhatak Rahe - Lyrics

meri siya gayi to - ram bhajan
YouTube
मेरे राम वनवन भटक रहे 
मेरी सिया गयी तो कहाँ गयी 

मोर पपीहा तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता बता दो
क्या मोरनी बन के छुप गयी
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...
डाली पत्तों तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता लगा दो
क्या फूल बनके छुप गयी
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...
गंगा जमुना तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता बता दो
क्या लहरों में वो समाये गयी
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...
चंदा सूरज तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता बता दो
क्या तारों में वो छुप गयीं
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...
धरती अम्बर तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता बता दो
क्या धरती में वो समाये गयी
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...
मंदिर शिवाला तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता बता दो
क्या मूरत बन के छुप गयी
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...

No comments:

Post a Comment