YouTube |
मेरी सिया गयी तो कहाँ गयी
मोर पपीहा तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता बता दो
क्या मोरनी बन के छुप गयी
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...
डाली पत्तों तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता लगा दो
क्या फूल बनके छुप गयी
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...
गंगा जमुना तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता बता दो
क्या लहरों में वो समाये गयी
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...
चंदा सूरज तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता बता दो
क्या तारों में वो छुप गयीं
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...
धरती अम्बर तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता बता दो
क्या धरती में वो समाये गयी
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...
मंदिर शिवाला तुम ही बता दो
मेरी सिया का पता बता दो
क्या मूरत बन के छुप गयी
मेरी सिया गयी तो...
मेरे राम वनवन...
No comments:
Post a Comment