YouTube |
राहो में फूल बिछायेंगे
जब राम मेरे घर आयेंगे...
जब राम मेरे घर आयेंगे
मैं तो चुन-चुन कलियाँ लाऊंगी
और उनका हार बनाऊँगी
मैं तो बड़े प्रेम से पहनाऊँगी
राहो में फूल...
मैं तो चन्दन चोक पे बैठाउंगी
और उसको फूलों से सजाऊँगी
मैं तो माथे कनक लगाऊँगी
मैं तो उनके चरण छू आउंगी
राहो में फूल...
मैं तो कोरे-कोरे कलश बनाऊँगी
मैं तो अपने हाथ फैलाऊँगी
राहो में फूल...
मैं तो फूलो की सेज सजाऊँगी
मैं तो धीरे-धीरे राम सुलाऊँगी
जब राम मेरे घर आयेंगे
मैं तो उनके चरण दबाऊँगी
राहो में फूल...
No comments:
Post a Comment