YouTube |
सबके दुल्हे आते हैं वो घोड़ी चढ़ के आते हैं
तेरा दूल्हा पारवती बैल पे चढ़ के आया है
हे माँ गौरा पारवती...
सबके दुल्हे आते हैं वो टाई पहन कर आते हैं
तेरा दूल्हा पारवती नाग लपेटे आया है
हे माँ गौरा पारवती...
सबके दुल्हे आते हैं वो सूट बूट में आते हैं
तेरा दूल्हा पारवती पागाम्बर पहने आया है
हे माँ गौरा पारवती...
सबके दुल्हे आते हैं वो कोकाकोला पीते हैं
हे माँ पारवती तेरा दूल्हा भांग पीता है
हे माँ गौरा पारवती...
सबके दुल्हे आते हैं चाट पकोड़ी खाते हैं
हे माँ गौर पारवती वो भांग धतुरा खाता है
हे माँ गौरा पारवती...
सबके दुल्हे आते हैं वो गीत गुनगुनाते हैं
तेरा दूल्हा पारवती डम-डम करता आया है
हे माँ गौरा पारवती...
No comments:
Post a Comment