Monday, September 16, 2019

Bana Ek Kaanch Ka Mandir - Lyrics

बना एक कांच का मंदिर उसी में भगवान रहते हैं
हाथ में कलम और कॉपी सभी का भाग लिखते हैं

लड़कपन खेल में खोया जवानी नींद भर सोया
बुढ़ापा देख जब रोया अरे नादान परदेसी
बना एक कांच का मंदिर...

बचपन शहद से मीठा जवानी आम से खट्ठी
बुढ़ापा नीम से कड़वा अरे नादान परदेसी
बना एक कांच का मंदिर...

दूत जब लेन को आए सुला दिया चारपाई पे
संभल कर ले चलो भाई ये रोवें बाप और माई
बना एक कांच का मंदिर...

Sunday, September 15, 2019

Tan Man Dhan sab Tumpe Balihaar Hai:Lyrics

तन मन धन सब तुमपे बलिहार है आज मेरी दुर्गे मैया तेरा इंतज़ार है

मैया के मंदिर में काली घटा छा रही  पूजा करने वालों
में मस्ती सी छा रही पूजा में पता न चला दिन है कि रात है। आजा मेरी दुर्गे...

मैया के मंदिर में पूजा करने जाऊंगी रो रो के
अपनी कहानी सुनाऊंगी दे दो सहारा मैया हो
बेड़ा पार है।आजा...

मैया के मंदिर में चौपड़ है बिछ रही
गौरा और शंकर में बाजी है लग रही
कभी कभी हार है तो कभी कभी जीत है
आजा मेरी.....

Daiya Re Daiya Laaj Mohe Laage: Lyrics

दईया रेे दईया लाज मोहे लागे पायल मेरी बाजे
सास मोरी जागे दईया  रे दईया

आऊं में कैसे डगर तोरी कान्हा छुप छुप मारे हैं
लोग मोहे तन पग ठहरें तो में मोर भागे २
दईया र दईया...

चूड़ियां खंकें तो मर मर जाऊं पायल छनके तो
दर दर जाऊं बंधे पग में शरण के धागे२
दईया र दईया...

देवर मोर रोके ननद मोरी टोक चले न बहाना चले न कोई धोखे  बड़ी मुश्किल है आज मोर आगे२
दईया र दईया...

Murli Jo Li Tune Haathon Mein- Lyrics

मुरली जो ली तूने हाथों में २ सरी सखियां नाचने लगी
कनहियां तेरे साथ में

झूम रहा है बृंदावन झूम रहा सारा मधुवन
झूम रही सारी धरती झूम रहा है सारा गगन
नाचे है मोर बरसातों में हां नाचे है मोर बरसाती में
सारी सखियां...

मुरली मधुर मधुर बाजे सुन सुन कर राधा नाचे
रास रचा ब्रिज में भारी नाच रहे हैं गिरधारी
बोली जो कोयल बागों में २
सारी सखियां...

मुरली तेरी ए मोहन क्या क्या खेल रचती है२
भक्त कहें जो सुन लेता उसको दीवाना बनाती
है।  जादू है तेरी मीठी बातों में२
सारी सखियां...

Wednesday, September 11, 2019

Maiya Ji ka Roop Suhana Lagta Hai - Lyrics

मैया जी का रूप सुहाना लगता है,भक्तों का भी दिल दीवाना लगता है ।

माथे की बिंदिया में लाई हूं आओ में सिंदूर लगाऊं ओ मैया उस पार ये टीका सुहाना लगता है
भक्तों का.....

हाथों की चूड़ी लाई हूं मैया तुमको में मेहंदी लगाऊं ओ मैया उस पार ये कंगन सुहाना लगता है
भक्तों का.…..

पैरों के बिछिये में लाई हूं मैया आओ तुम्हें महावर लगाऊं ओ मैया उस पर ये पायल सुहानी लगती है
भक्तों का......

लहंगा चोली में लाई हूं ओ मैया आओ तुमको पहनाऊं ओ मैया उस पर ये चूंदड़ी सुहानी लगती है
भक्तों का......
मैया जी का रूप......

Tuesday, September 10, 2019

Shyam Nagina Ban Jate - Lyrics

श्याम नगीना बन जाते री मुंदरी में जड़ते

तुम चंदा हम होते तारे रातों में मिल जाते री
मुंदरी में जड़ाते
श्याम नगीना बन जाते री...

तुम माली हम होते कलियां बागों में मिल जाते री
मुंदरी में जड़ाते
श्याम नगीना बन जाते री...

तुम राजा हम होते हिरनी जंगल में मिल जाते री
मुंदरी में जड़ाते
श्याम नगीना बन जाते री...

Hamne Jag Ki Ajab Tasvir Dekhi - Lyrics

हमने जग की अजब तस्वीर देखी एक हंसता है दस रोते हैं
प्रभु की अद्भुत जागीर देखी एक हंसता है दस रोते हैं

हमें हंसते मुखड़े चार मिले, दुखियारी चेहरे हज़ार मिले
यहां सुख से सौ गुनी पीर देखी एक हंसता है दस रोते हैं
हमने जग की अजब...

दो एक सुखी यहां लाखों में आंसू हैं करोड़ों आंखो में
हमने गिन गिन हर तस्वीर देखी एक हंसता है दस रोते हैं
हमने जग की अजब...

कुछ बोल प्रभु तेरी क्या माया तेरा भेद समझ में ना आया हमने देखे महल कुटीर देखी एक हंसता है दस रोतें है
हमने जग की अजब...