Friday, May 29, 2020

Kadam Kadam Mou Bhaari- Lyrics

कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी
तुम तो रे कान्हा गोकुल गांव के मैं बरसाने वारी
दर्शन देजा रे गिरधारी
कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी
तुम तो रे पहनो काली कंबालिया मेरी रेशम सारी
दर्शन देजा रे गिरधारी
कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी
तुम तो रे कान्हा गाय चरावें मैं दधी बेचन वारी
दर्शन देजा रे गिरधारी
कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी
तुम तो रे कान्हा काले काले मैं गांव की गोरी
दर्शन देजा रे गिरधारी
कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी
तुम तो रे कान्हा नंद बाबा के मैं वृषभान दुलारी
दर्शन देजा रे गिरधारी
कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी

Thursday, May 28, 2020

Haath Milao Sajna -LYRICS

हाथ मिलाओ सजना की आज हमने जाए ललना

सासू आंवें अंगना कि चरूए धराई नेग मांगें सजना
पहले की में छटी करूंगी, दूजे का दस्टोन करूंगी
तीजे की सगाई करूंगी चौथे का मैं ब्याह करूंगी
पांच की मैं विदा करूंगी, ताके ऊपर और जनूंगी
तब ही मिलेगी दक्छिना कि आज हमने जाए लालना

(इसी प्रकार से सभी रिश्तों को जोड़ते हुए पूरा गीत गाना है)🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Wednesday, May 27, 2020

Sulochan Baanan Thaadi-Lyrics

सुलोचना बागं ठाडी पति को रही हैं सामझाय
पति मेरो केहनो मानो राम लड़ाई मत जाओ
राम के चलें गोपी वाण लक्ष्मण के चल रहे शक्ति वाण
गैल अंगद ने घेरी लंका में कूदे हनुमान

सुलोचना तालों ठाडी पति को रही हैं सामझाय
पति मेरो केहनो मानो राम लड़ाई मत जाओ
राम के चलें गोपी वाण लक्ष्मण के चल रहे शक्ति वाण
गैल अंगद ने घेरी लंका में कूदे हनुमान

सुलोचना कुओं ठाडी पति को रही हैं सामझाय
पति मेरो केहनो मानो राम लड़ाई मत जाओ
राम के चलें गोपी वाण लक्ष्मण के चल रहे शक्ति वाण
गैल अंगद ने घेरी लंका में कूदे हनुमान

सुलोचना महलों ठाडी पति को रही हैं सामझाय
पति मेरो केहनो मानो राम लड़ाई मत जाओ
राम के चलें गोपी वाण लक्ष्मण के चल रहे शक्ति वाण
गैल अंगद ने घेरी लंका में कूदे हनुमान

Tuesday, May 26, 2020

Jingani bhajan bi lut gayi re -Lyrics

लुट गई रे लुट गई रे जिंदगानी भजन बिन लुट गई रे

पहले तो सोची मैं व्रत करूंगी पूड़ी कचौड़ी खा गई रे
जिंदगानी भजन बिन लुट गई रे

पहले तो सोची मैं भजन करूंगी ओढ़ रजाई सो गई रे
जिंदगानी भजन बिन लुट गई रे

पहले तो सोची मैं सत्संग करूंगी तेरे मेरी मैं रह गई रे
जिंदगानी भजन बिन लुट गई रे

पहले तो सोची मैं सत्संग जाऊंगी मूल ब्याज में रह गईं
जिंदगानी भजन बिन लुट गई रे

Jithni Na Aayin Maharaja -Lyrics

Jithni ना आयीं महाराजा वो हैं मेरी गोतन
बदला बहोरान लल्ले की ताई तुम्हारी भौजाई
हमारे नहीं आयी रे २
सासुल को भेजूंगी कौआ ननद को हो नौआ रे
Jithni को तुम ले आना वो है...
Jithni ना आयीं महाराजा वो हैं मेरी गोतन...

सासुल को डालूंगी पट्टा ननद को हो पीड़ा रे
जीठनी को पंचरंग पलका वो है...
Jithni ना आयीं महाराजा वो हैं मेरी गोतन...

सासुल को सेकूंगी पूड़ी ननद को हो कचौड़ी री
जीठनि को पंचमेल मिठाई वो है...
Jithni ना आयीं महाराजा वो हैं मेरी गोतन...

साशुल को दूंगी चवन्नी ननद को हो अठन्नी रे
Jithni को दूंगी रुपैया वो है ...
Jithni ना आयीं महाराजा वो हैं मेरी गोतन...

सासुल कोभेजुंगी संजा ननद को हो सवेरे रे
Jithni को ठीक दोपहरी वो है...
Jithni ना आयीं महाराजा वो हैं मेरी गोतन

Monday, May 25, 2020

Meera Boli Rana Se - Lyrics

मीरा बोली राणा से मैं कान्हा की हो गई 
मुझको राणा जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई

ज़हर के प्याले राणा जी ने भेजे, अमृत समझ के पी गई
मुझको राणा जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई

सांप पिटारे राणा जी ने भेजे माला समझ के पहन लिए
मुझको राणा जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई

कांटों की शैया राणाजी ने भजी फूल समझ के सो गई
मुझको राणा जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई
मीरा बोली राणा से मैं कान्हा की हो गई 

Wednesday, May 20, 2020

Guruji Mera Avgun Bhara Sharir-lyrics

गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर बतादो कैसे तारोगे

न में गंगा जमुना नहाई हरि की पौड़ी का न पाई
गुरुजी मेरी मारी है तकदीर बता दो कैसे तारॉगे
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर बतादो कैसे तारोगे

न मैंने वर पीपर ही सींचे सब दिन मोह मैया में बीते
गुरुजी मैने न दिया तुलसी में नीर बता दो...
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर बतादो कैसे तारोगे

न में मंदिर तीरथ धाए न पितरों पर शीश झुकाए
गुरुजी मोय कोई बता दो तदवीर बता दो...
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर बतादो कैसे तारोगे

भूखे को जलपान दिया न निर्धन को अन दान दिया न
गुरुजी मैं तो ऐसी हुई बेचीज़ बता दो...
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर बतादो कैसे तारोगे

न मैं राधा मीराबाई न मैं सीता कर्माबाई
गुरुजी मेरी तुम है हो जागीर बता दो...
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर बतादो कैसे तारोगे