Saturday, July 11, 2020

Bhakton Ki Pukaar Hai-Lyrics

भक्तो की पुकार है, दुखी संसार है आजा मेरी अम्बे मां, तेरा इन्तजार है
धरम - करम को भूली दुनियां
करती है मनमानी मां-2
गीता का वो सार न जाने कितनी है नादानी मां-2
जीवन बेकार है तू ही सरकार है आजा मेरी अम्बे मां तेरा इन्तजार है
डोल रही है जीवन नैया मिलता नही किनारा मां--2
दुख की घोर घटाऐं  छाई तेरा एक सहारा मां--2सम्बन्ध ही बेकार है तू ही एक सार है आजा मेरी दुर्गे मां तेरा इन्तजार है

Friday, July 10, 2020

ShivShankar Hain Bholebhale -LYRICS

शिव शंकर हैं भोले भाले दीनो पर मगन दया लाते हैं--2
वाटिका में गिरजा शंकर सीता ने मनाए थे ---2
धूप दीप चन्दन पुष्प हार भी पहनाए थे---2
गिर जाए न लाज मेरी तेरे ही शरण --2
तेरे ही शरण दया लाते हैं
शिव शंकर-----------
वैदेही निराश न हो हरी हर निधान की---2
पहनाए जयमाल उनको ऐसा वरदान दिया-----2
तोड़ैगें धनुष आकर दशरथ के सुमन्त
दशरथ के सुमन्त दया लाते हैं
शिव शंकर----2
क्षण में प्रसन्न होकर राज दिया रावण को--2
कोणी भी नही राखा तन सब कुछ दे दिया रावण को---2
त्रलोकी में होता है तुम्हारा ही भजन
तुम्हारा भजन दया लाते हैं
शिव शकर---

Sunday, July 5, 2020

Pindi Phoolan Me dubak Rahi -LYRICS

पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ
देना भोले नाथ दर्शन देना भोलेनाथ

क्या समय शिवजी भए क्या समय हनुमान
क्या समय रावण हुए और क्या समय भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

सांझ समय शिवजी भए रात समय हनुमान
बारह बजे रावण हुए और भोर भए भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

क्या कारण शिवजी भए क्या कारण हनुमान
क्या कारण रावण भए और क्या कारण भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

मैया कारण शिवजी भए संकट हरण हनुमान
सीता हरण रावण भयो मुक्ति देत भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

कौन जगह शिवजी भए कौन जगह हनुमान
कौन जगह रावण हुए और कौन जगह भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

पर्वत पे शिवजी हुए मंदिर में हनुमान
लंका में रावण हुए और हृदय में भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

कौनवार शिवजी हुए कौन बार हनुमान
कौन बार रावण हुए और कौन बार भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

सोमवार शिवजी भए मंगलवार हनुमान
शनिवार रावण हुए और रामनौमी भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

Shree Narain Narain Hari Hari -LYRICS

श्री नारायण नारायण हरि हरि हमारे लिए देर प्रभु कहे को करी
अर्जुन ने बुलाया प्रभु दौड़े चले आए है गीता का ज्ञान सुनाया रे हरि
हमारे लिए देर प्रभु कहे ...
द्रौपदी ने बुलाया प्रभु दौड़े चले आए हैं सभा में चीर बढ़ाया रिहरी
हमारे लिए देर प्रभु कहे ...
मीरा ने बुलाया प्रभु दौड़े चले आए हैं जहर का अमृत बनाया रे हरि 
हमारे लिए देर प्रभु कहे ...
नरसी ने बुलाया प्रभु दौड़े चले आए है रामा का भात भराया रे हरि
हमारे लिए देर प्रभु कहे ...

Monday, June 29, 2020

Preet Girdhar Se Lagali Jayegi -LYRICS

प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी
बोला राणा मान ले मेरा कहा वरना तू घर से निकाली जाएगी
प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी

ना चाहिए मुझको तेरे ऊंचे महल झोंपड़ी ब्रज में बसाली
जाएगी
प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी

नाचूं गाऊंगी करूंगी कीर्तन साड़ी जोगी रंग रंगा ली जाएगी
प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी

मैं दीवानी हो गई अब शयम की अन ना ये मीरा संभाली जाएगी
प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी

Tuesday, June 23, 2020

O Manmohan Murlivaale Vaale -LYRICS

ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

मुरली सुन के शिव में डोला तोड़ समाधि नाचत डोला
ओ दर्शन के मतवारेे तेने तीन लोक मोह डारे
ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

मुरली सुन के राधे आयीं नैन कहें उनकी प्रेम कहानी
ओ आजा कान्हा प्यारे तेने तीन लोक मोह डारे
ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

पनघट नीर भरें पनिहारी दर्शन को प्यासी बेचारी
ओ आजा कान्हा प्यारे तेने तीन लोक मोह डारे
ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

मीरा कहे ये मेरे पिया है मोर मुकुट जिनके सिर ऊपर
ओ दर्शन के म त वा रेे  तेने तीन  लोक मोह डारे
ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

कह गिरधर में दास तुम्हारा चरण शरण का देदो सहारा
में मंदिर का उजियारे तेने तीन लोक मोह डारे
ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

Meera Girdhar Aage Naachi -LYRICS

मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के
मुखड़ा खोल।खोल के gunghtaa खोल खोल के

कोरी सी मटकी में जमुना को पानी मीरा गिरधर को नेहलाबे लोटा ढार ढार के
मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के

पीली पीताम्बर पटना की धोती मीरा गिरधर को
पहनावे गोटा जोड़ जोड़ के
मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के

कोरी कलसी में दहिया जामायो मीरा गिरधर को
खिलावे मिश्री घोल घोल के
मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के

छप्पन तरह के भोजन बनाए मीरा गिरधर को जिमावे
पंखा डोर डोर के
मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के

चुन चुन कलियां सेज लगाईं मीरा गिरधर को सुलावे
चरण दाव दाव के
मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के