Sunday, August 9, 2020

Krishna Ka Janm Hua -LYRICS

कृष्ण का जन्म हुआ नंद के घराने में 
नाम बदनाम हुए माखन चुराने में

काहे की मुरली बनी काहे से जडाई है
कौन के लालन ने तान ये सुनाई है
बांस की मुरली बनी हीरों से जाड़ाई है
जासूस के लालन ने तान ये सुनाई है

कृष्ण का जन्म हुआ नंद के घराने में 
नाम बदनाम हुए माखन चुराने में

काहे की मटकी बनी काहे से जड़ाइ है 
कौन के लालन ने फोड़ फोड़ खाई है
माटी की मटकी बनी हीरों से जड़ाई है
नन्द के लालन ने फोड़ फोड़ खाई है

कृष्ण का जन्म हुआ नंद के घराने में 
नाम बदनाम हुए माखन चुराने में

काहे  की गेंद बनी काहे से जड़ाईं है
कौन के लालन ने जमुना में गिराई है
सोने की गेंद बनी हीरों से जडाई है 
नन्द के लालन ने जमुना में गिराई है

कृष्ण का जन्म हुआ नंद के घराने में 
नाम बदनाम हुए माखन चुराने में

Sapne Me Dekhi Re -LYRICS

सपने में देखी री kanahiya तेरी सूरतिया
सूरतिया सूरतिया तेरी सूरतिया
मेरे दिल में समाए गई रे kanahiya तेरी सूरतिया

तेरी ankhiyaan हैं काजरारी माथे पे लट है गुंघराली
नैनों में समाए गई रे kanahiya तेरी सूरतिया
सपने में देखी री kanahiya तेरी सूरतिया

तेरे माथे मुकुट विराज रयो कानों में कुण्डल साज रहो
मेरे दिल में उतर गई रे kanahiya तेरी सूरतिया
सपने में देखी री kanahiya तेरी सूरतिया

तेरे गले वैजन्ती माला है तूने ओढ़ा कम्बल काला है
मोए घायल कर गई रे kanahiya तेरी सूरतिया
सपने में देखी री kanahiya तेरी सूरतिया

तूने मुरली मधुर बजाई है मैने सुध बुध ही बिसराई है
वैरागं बना गई रे kanahiya तेरी सूरतिया
सपने में देखी री kanahiya तेरी सूरतिया

Vanshi Bajay Gayo Shyam Re- Lyrics-

बंसी बजाय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
दिल में समय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के

मथुरा से वृंदावन आयो निर्दई छलिया चैन चुरायो
निंदिया उड़ाए गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
बंसी बजाय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
दिल में समय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के

जादू कर गईं उसकी अंखियां रास्ता रोके पकड़ी 
मेरी बैयां मटकी गिराए गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
बंसी बजाय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
दिल में समय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के

लूटा मोर मुकुट की छटा ने अन केशों की इंद्रघटा ने
तीर चलाए गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
बंसी बजाय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
दिल में समय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के 

श्याम नाम की ओडी चुनरिया श्याम की चूड़ी श्याम की
बिंदिया रास रचाए गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
बंसी बजाय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए  के
दिल में समय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के

Wednesday, July 29, 2020

Hariyal Hariyal amma Meri -LYRICS

हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी 
ऐ जी कोई हरियल राजा जी के बाग 
हरि रे रंग दई अम्मा मेरी चुनरी जी
ऐ जी कोई सोने को गढ़ा दयो गल्ले हार
हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी 

कौन रंग दई अम्मा मेरी चुनरी जी
ऐ जी कोई कोने जय दो गल्ले हार
कोने मिले दई संग की सहेलिया जी
हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी 

अम्मा ने रंगा दई बेटी तेरी चुनरी
ऐ जी कोई बाबुल ने गढ़ायो गल्ले हार
वीरन ने मिलाय दई संग की सहेलीयां जी
हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी 

कब कब ओढूं अम्मा मेरी चुनरी जी
ऐ जी कोई कब कब पहनू गल्ले हार
कब कब मिल लूं संग की सहेलियां जी
हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी 

सावन में ओढो बेटी तेरी चुनरी जी
ऐ जी कोई तीजन पे पहनो गल्ले हार
झूला पे मिल लेयो संग की सहेलियां जी
हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी

Tuesday, July 28, 2020

Shyam Sunder Se Boli -LYRICS

श्याम सुंदर से बोली मुरलिया तुम बजने के काबिल नहीं हो२
में सीधे बांस की बांसुरिया तुम तेडे हो मेरे सांवरिया
तुम टेडे हो मेरे सांवरिया मुंह लगाने के काबिल नहीं हो
श्याम सुंदर से बोली मुरलिया तुम बजने के काबिल नहीं हो२

तुम वन वन में गैयां चराते और घर घर में माखन चुराते
तुममें चोरी की आदत बुरी है घर बुलाने के काबिल नहीं हो
श्याम सुंदर से बोली मुरलिया तुम बजने के काबिल नहीं हो२

मेरी गोरी है राधा सहेली तुम काले हो मेरे कन्हैया
तेरे दो दो बाप दो मैया राधारानी के काबिल नहीं हो
श्याम सुंदर से बोली मुरलिया तुम बजने के काबिल नहीं हो२

Wednesday, July 22, 2020

Govind Gopal Gati Hai Meera -LYRICS


तर्ज- मै नागिन तू सपेरा
गोविन्द गोपाल गाती है मीरा
हाथों में देकर मजीरा 2
विष का प्याला मैं पी लूंगी 
नाम हरि का मै ले लूंगी 2
गोविन्द-----
सर्पो की माला मैं पहनूंगी
नाम मुरारी का मैं ले लूंगी 2
गोविन्द -----
कांटों की सेज पै मै सो लूंगी
नाम गिरधारी का मैं ले लूंगी 
गोविन्द---

Sur Se Sunaaun Sargam Se -LYRICS

तर्ज- हाय शरमाऊं किस किस को बताऊं
सुर से सुनाऊं, सरगम से सुनाऊं सतसंग में सुनाऊं सबको कि महिमा राम नाम की 2
ये हैं ब्रह्मा, ब्रह्मा जिनका नाम है
ब्रह्मांड जिनका धाम है
ऐसे वेद वाले को मेरा बारंम बार प्रणाम है
सुर से----
ये हैं विष्णु, विष्णु जिनका नाम है बैकुण्ठ जिनका धाम है 
ऐसे चक्रधारी को मेरा बारंम बार प्रणाम है
सुर --
ये हैं भोले शंकर जिनका नाम है कैलाश जिनका धाम है
ऐसे डमरू धारी को मेरा बारम्बार प्रणाम है
सुर से---
ये हैं राम, रघुनाथ जिनका नाम है 
अयोध्या जिनका धाम है 
ऐसे धनुषधारी को मेरा बारम्बार प्रणाम है
सुर से---
ये हैं कृष्ण, कान्हा जिनका नाम है
मथुरा जिनका धाम  है
ऐसे वंशी वाले या मुरली वाले को मेरा बारम्बार प्रणाम है
सुर से---